Home Latest News Jalandhar: सर्जिकल कॉम्पलैक्स में मैट्रो मिल्क फैक्टरी से अमोनिया गैस रिसाव, करीब...

Jalandhar: सर्जिकल कॉम्पलैक्स में मैट्रो मिल्क फैक्टरी से अमोनिया गैस रिसाव, करीब 35 कर्मचारी अंदर फंसे

54
0

जालंधर के सर्जिकल कॉम्पलैक्स स्थित निजी मैट्रो मिल्क फैक्टरी में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया

जालंधर के सर्जिकल कॉम्पलैक्स स्थित निजी मैट्रो मिल्क फैक्टरी में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। इस हादसे में करीब 35 कर्मचारी प्लांट के भीतर फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए प्रशासन, पुलिस और बचाव दल को कई घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। जालंधर की मैट्रो मिल्क फैक्टरी में हुआ यह हादसा एक बार फिर औद्योगिक सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करता है।
सौभाग्य से इस बार सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया और किसी बड़ी जनहानि की सूचना नहीं मिली, लेकिन यह घटना इस बात की गंभीर चेतावनी है कि भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए कड़े कदम उठाना अनिवार्य है। प्रशासन अब जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात कर रहा है, परंतु वास्तविक बदलाव तभी संभव होगा जब सभी फैक्टरियां सुरक्षा मानकों को प्राथमिकता दें और नियमित निरीक्षण सुनिश्चित हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here