नेपाल की राजधानी काठमांडू में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच एक वीडियो सामने आया है।
नेपाल की राजधानी काठमांडू में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर नेपाल के वित्त मंत्री पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। वीडियो में दिख रहा है कि मंत्री भीड़ के बीच से भागते हैं, लेकिन एक प्रदर्शनकारी उन्हें लात मारकर गिरा देता है। इसके बाद अन्य प्रदर्शनकारी उनके पास दौड़ते हैं, लेकिन कुछ लोग उन्हें सुरक्षित सुनसान गली की ओर ले जाते हैं।
प्रधानमंत्री ओली ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया
नेपाल में बढ़ते विरोध प्रदर्शन और हिंसा के बीच पहले कई मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। बढ़ते दबाव के कारण प्रधानमंत्री ओली ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। विरोध प्रदर्शन कर रहे युवा सरकार के खिलाफ अंतरिम सरकार के गठन की मांग कर रहे हैं। काठमांडू में प्रदर्शनकारियों ने संसद और कई सरकारी भवनों में आगजनी की और प्रधानमंत्री ओली, राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री के आवास को भी निशाना बनाया।
19 लोगों की मौत, बिगड़ते जा रहे हैं हालात
सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध के बीच प्रदर्शन के दौरान अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से अधिक घायल हुए हैं। सोमवार रात सरकार ने सोशल मीडिया से प्रतिबंध हटा लिया, लेकिन मंगलवार सुबह फिर से कर्फ्यू तोड़कर लोग सड़कों पर उतर आए। कई जिलों में प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर हाईवे जाम कर दिया।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू में सुरक्षाबलों पर पथराव किया। जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और कई जगहों पर लाठीचार्ज किया। हालात बिगड़ने के बाद काठमांडू, ललितपुर और कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया। कोशी प्रांत, बीरगंज, परसा और मकवानपुर में भी कर्फ्यू और सख्त सुरक्षा इंतज़ाम किए गए।