अर्बन स्टेट में स्थित मोर ग्रॉसरी स्टोर में सब्जी लेने गए किडनी अस्पताल के डॉक्टर राहुल सूद को बाइक सवार तीन लुटेरों
अर्बन स्टेट में स्थित मोर ग्रॉसरी स्टोर में सब्जी लेने गए किडनी अस्पताल के डॉक्टर राहुल सूद को बाइक सवार तीन लुटेरों ने उस समय गन पॉइंट पर ले लिया जब वह गाड़ी में बैठने की तैयारी कर रहे थे। लुटेरों ने उन्हें उन्हीं की कार में किडनैप करने का प्रयास किया मगर उन्होंने विरोध किया तो लुटेरों ने पांव में गोली मार दी। वहीं पुलिस ने मौके वारदात से खोल बरामद करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों को बने के लिए वैज्ञानिक जांच शुरू कर दी है। देर रात डॉक्टर राहुल सूद के बयान पर थाना सात में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
सिविल अस्पताल में दाखिल डॉक्टर राहुल सूद निवासी जालंधर हाइट फ्लैट्स ने बताया कि वह कूल रोड पर स्थित किडनी अस्पताल में जॉब करते हैं। उनके मुताबिक वह काम खत्म करने के बाद घर जाते समय अर्बन एस्टेट फेस 2 में स्थित मोर ग्रॉसरी स्टोर सुपर मार्केट में से सब्जी खरीद कर बाहर आ रहे थे कि इसी दौरान तीन लुटेरों ने उन्हें गन पॉइंट पर ले लिया और उन्हीं की गाड़ी में किडनैप करने का प्रयास किया।
पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने लुटेरों का विरोध किया तो एक लुटेरे ने पिस्तौल निकलते हुए उनके पांव में गोली मार दी, गोली लगने के बाद वह भयभीत हो गए मगर इसके बावजूद उन्होंने लुटेरों को यह जाहिर नहीं उन्हें दिया कि वह भयभीत हो गए हैं उन्होंने हौसला दिखाते हुए लुटेरों का विरोध जताया मगर इसी दौरान एक अन्य लुटेरे ने गोली मारने की धमकी देते हुए उनकी कनपटी पर पिस्टल रख दी मगर गोली स्लॉट में ही फंस गई। वही गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग जमा हो गए तो लुटेरे मौके वारदात से दुम दबाकर अपने मोटरसाइकिलों पर सवार होकर फरार हो गए। इसके बाद खून से लथपथ हालत में आसपास के लोगों ने डॉक्टर राहुल सूद को सिविल अस्पताल पहुंचाया और वारदात के बारे में पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एडीसीपी सिटी टू हरविंदर सिंह गिल, एसीपी माडल टाउन रुपदीप कौर, थाना 7 के प्रभारी सब इंस्पेक्टर बलिजंदर सिंह सहित पीसीआर दस्ते एवं सीआईए स्टाफ की टीम में जांच में जुट गई। वही दैनिक सवेरा से बात करते हुए एडीसीपी सिटी टू हरविंदर सिंह जी ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला लूट और किडनैपिंग से जुड़ा ही प्रतीत हो रहा है मगर इसके बावजूद कमिश्नरेट पुलिस की टीम में अलग-अलग एंगल्स पर जांच में जुटी हुई है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि मौके वारदात के इर्द-गिर्द लगे सीसीटीवी कैमरा में वारदात कैद हो चुकी है और पुलिस के हाथ लुटेरों की फुटेज भी लग चुकी है। ऐसे में लुटेरों को दबोचने के लिए टेक्निकल जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी का दावा है कि जल्द ही इस मामले में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।