Home Latest News Ludhiana में बनेगा 2500 करोड़ रुपए की लागत से ग्रीनफील्ड स्टील प्लांट

Ludhiana में बनेगा 2500 करोड़ रुपए की लागत से ग्रीनफील्ड स्टील प्लांट

36
0

पंजाब को प्रमुख औद्योगिक हब बनाने और कारोबार में आसानी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने जानकारी दी कि वर्धमान स्पैशल स्टील्स लिमिटेड

पंजाब को प्रमुख औद्योगिक हब बनाने और कारोबार में आसानी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने जानकारी दी कि वर्धमान स्पैशल स्टील्स लिमिटेड (वीएसएसएल) जापान की आईची स्टील कार्पोरेशन (एएससी) के संयुक्त उद्यम से लुधियाना में एक नया ग्रीनफील्ड स्पैशल एवं अलॉय स्टील प्लांट स्थापित कर रहा है।
यह परियोजना राज्य में टिकाऊ, तकनीकी रूप से उन्नत और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी स्टील निर्माण सुविधा स्थापित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। संजीव अरोड़ा ने बताया कि इस परियोजना की कुल लागत 2500 करोड़ रुपए है। अलॉय और स्पैशल स्टील की 5 लाख टन प्रति वर्ष (टी पी ए) स्थापित क्षमता के साथ यह प्लांट घरेलू और वैश्विक ऑटोमोटिव आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा। यह प्लांट इलैक्ट्रिक आर्क फर्नेस (ईएएफ) तकनीक से ऊर्जा दक्षता, कार्बन उत्सर्जन में कमी और शुद्ध स्टील उत्पादन सुनिश्चित करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि 500 करोड़ रुपए की लागत से एक सौर ऊर्जा संयंत्र भी स्थापित किया जाएगा। अधिक विवरण साझा करते हुए वीएसएसएल के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सचित जैन ने कहा कि ऊर्जा दक्ष तकनीक का उपयोग करते हुए स्टील स्क्रैप को पिघलाकर और नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल कर ग्रीन स्टील का उत्पादन किया जाएगा। यह संयंत्र टोयोटा वे लेआउट पर आधारित होगा, जो कार्यकुशलता, सुरक्षा और विश्वस्तरीय प्लांट डिजाइन सुनिश्चित करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here