फील्डगंज इलाके में वीरवार को करवाचौथ पर शॉपिंग करने आई 2 महिलाएं चोर गिरोह का शिकार बनीं।
फील्डगंज इलाके में वीरवार को करवाचौथ पर शॉपिंग करने आई 2 महिलाएं चोर गिरोह का शिकार बनीं। इस गिरोह ने भीड़ का फायदा उठाकर 2 महिलाओं के बैग काटकर उनमें से नकदी व मोबाइल चोरी कर लिए। फील्डगंज के कूचा नंबर 5 में खन्ना निवासी चरणजीत कौर खरीदारी करने आई थी। उनका कहना है कि भीड़ में चलते हुए उन्हें अचानक बैग हल्का लगा। जब उन्होंने बैग उतारकर देखा तो एक साइड से कटा हुआ था और उसमें रखा मोबाइल, एटीएम कार्ड व नकदी गायब थी। चरणजीत कौर ने बताया कि उन्हें यह अहसास भी नहीं हुआ कि कब किसी ने बैग काटा और सामान निकाल लिया।
इसी तरह का एक दूसरा मामला लोहारा निवासी जसप्रीत कौर के साथ भी हुआ। जसप्रीत अपने परिजनों के साथ फील्ड गंज बाजार में खरीदारी करने आई थी। उनके हाथ में बैग था, जिसमें करीब 5 हजार रुपए की नकदी रखी थी। जसप्रीत के अनुसार जैसे ही वह कूचा नंबर 5 के चौराहे से निकली, किसी अज्ञात व्यक्ति ने भीड़ का फायदा उठाकर बैग काट लिया और नकदी गायब कर दी। दोनों महिलाओं ने चोरों की तलाश में आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाजार में मौजूद दुकानदारों ने बताया कि चोरी की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं। चोर गिरोह में सिर्फ युवक ही नहीं, बल्कि महिलाएं और युवतियां भी शामिल हैं, जो भीड़ में महिलाओं को निशाना बनाती हैं।