फैसला टैक्नीकल इवैल्यूएशन कमेटी द्वारा टैंडर की कुछ बहुत ही खास शर्तो पर आपत्ति जताए जाने के बाद लिया
नगर निगम ने गुरु नानक स्टेडियम में 120 नए फ्लड लाइट लगाने से जुड़े करीब 4 करोड़ रुपए के टैंडर को आधिकारिक तौर पर रद्द कर दिया है। यह फैसला टैक्नीकल इवैल्यूएशन कमेटी द्वारा टैंडर की कुछ बहुत ही खास शर्तो पर आपत्ति जताए जाने के बाद लिया गया, जिनसे सीमित कंपनियों की भागीदारी की आशंका थी। अब यह प्रोजैक्ट दोबारा टैंडर के जरिए जारी की जाएगी। बतां दे कि नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल ने विस्तृत समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि टैंडर की शर्तें बहुत ही खास थीं, जिनमें बहुत कम कंपनियां ही भाग ले सकती थीं। इस संबंध में गठित समिति ने टैंडर रद्द करने की सिफारिश की, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार पहले जारी टैंडर में ऐसी शर्तें शामिल थीं, जिनमें बोली लगाने वाली कंपनियों के लिए एक निश्चित ऊंचाई पर और विशेष तकनीकी संरचना के तहत फ्लड लाइट लगाने का पूर्व अनुभव अनिवार्य किया गया था। अधिकारियों का कहना है कि ये शर्ते प्रोजैक्ट के लिए जरूरी नहीं थीं और इससे प्रतिस्पर्धा सीमित हो सकती थी।
यह टैेंडर अप्रैल 2025 में जारी किया गया था, जिसके तहत अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप दिन-रात होने वाले फुटबाल मैचों के लिए हाई-कैपेसिटी एलईडी फ्लड लाइट्स लगाने की योजना थी। प्रस्ताव के अनुसार करीब 1,500 वॉट क्षमता की एलईडी लाइट्स लगाई जानी थीं, जिनका कुल लोड लगभग 3,200 किलोवॉट होना था। स्टेडियम के चारों कोनों में नए फ्लडलाइट पोल लगाए जाने थे ताकि 1,400 लक्स हॉरिजॉन्टल और 750 लक्स वर्टिकल रोशनी सुनिश्चित की जा सके।