पक्खोवाल रोड फ्लाईओवर पर मंगलवार देर शाम चलती ऑडी कार आग का गोला बन गई।
पक्खोवाल रोड फ्लाईओवर पर मंगलवार देर शाम चलती ऑडी कार आग का गोला बन गई। एक तरफ गाड़ी खड़ी कर चालक उतरा और जान बचाई। फ्लाईओवर पर कार को आग लगते ही ट्रैफिक जाम हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। किसी ने इस बारे में फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिस पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से ही आग लगी।
जानकारी के मुताबिक यह ऑडी कार मोगा के रहने वाले मनवीर सिंह की है। मंगलवार को मनवीर सिंह कार के शीशे बदलवाने के लिए दुगरी रोड पर आया था। सर्विस के बाद वह कार लेकर वापस मोगा जा रहा था, तभी कार के इंजन में धुआं निकलने लगा। जब तक मनवीर ने कार साइड पर रोकी तो आग एकदम भड़क गई। देखते ही देखते कार पूरी तरह से आग के गोले में तबदील हो गई। वहां पुल के नीचे ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस कर्मी सुखराज सिंह पन्नू मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक की स्थिति को संभाला। पन्नू के मुताबिक देखते ही देखते आग पूरी तरह से जल गई। फायर ब्रिगेड ने ही आकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग पूरी तरह से जल चुकी थी।