Home Latest News Ludhiana वार्ड-73 में पैचवर्क लगाने को लेकर हंगामा, भाजपा पार्षद और आप...

Ludhiana वार्ड-73 में पैचवर्क लगाने को लेकर हंगामा, भाजपा पार्षद और आप नेता में तीखी बहस

43
0

वार्ड -73 में पैचवर्क को लेकर दोपहर को पार्षद और आप नेता के बीच तीखी बहस हुई

वार्ड -73 में पैचवर्क को लेकर दोपहर को पार्षद और आप नेता के बीच तीखी बहस हुई, जिसके चलते काम शुरू नहीं हो पाया और काम रोक दिया गया। मामला आप नेता त्रिशूल औल द्वारा अपने एरिया से काम शुरू करवाने को लेकर हुआ क्योंकि आप नेता का कहना था कि पैच के लिए गाड़ी उसके द्वारा एमएलए के कहने पर मंगवाई गई है, जबकि पार्षद भी इसी बात पर डटी रही की काम कुछ दिन पहले जहां से खत्म हुआ था, वहीं से ही शुरू होगा। बी एंड आर से कहकर गाड़ी उन्होंने मंगवाई है, जिसके चलते भाजपा पार्षद रूचि गुलाटी ने इलाका निवासी व समर्थकों के साथ रोड रोलर रोक कर प्रदर्शन किया। शाम तक काम शुरू न होने व भाजपा पार्षद की सुनवाई न होने पर उन्होंने निगम कमिश्नर के घर के बाहर पक्का धरना लगा दिया।
भाजपा पार्षद रूचि गुलाटी ने बताया कि गुलमोहर होटल वाली गली में सुबह से ही रोड सफाई का काम चल रहा था और पैचवर्क के लिए गाड़ी भी मंगवाई गई थी, जबकि कुछ दिन पहले वार्ड-73 की अन्य गलियों में भी पैच वर्क का काम करवाया गया। सोमवार को दोपहर के समय आप नेता द्वारा काम में जानबूझ कर अड़चन डाली गई और सबसे पहले उनके एरिया की पैचवर्क का काम शुरू करने के लिए कहने लगा, जबकि जिस जगह से काम को रोका गया था वहीं से काम को शुरू करवाया जा रहा था। इलाका निवासी भी भली भांति इस बात से परिचित है कि वार्ड में किसके द्वारा काम करवाया जा रहा है। जिसके बाद रूचि गुलाटी और आप नेता त्रिशुल के बीच काफी देर बहस होती रही। पार्षद द्वारा इलाका निवासियों व समर्थकों के साथ रोड रोलर के आग ही धरना लगा दिया और रोड रोलर व लुक वाली गाड़ी को कहीं नहीं जाने दिया।
सुनवाई न होने पर पार्षद रूचि गुलाटी ने अपने 5-7 लोगों के साथ मिलकर शाम को निगम कमिश्नर के घर के बाहर पक्का धरना लगा दिया। पार्षद ने कहा कि जब तक उनकी सुनवाई नहीं होती वह निगम कमिश्नर के घर के बाहर ही बैठे रहेंगे। उन्होंने कहा कि आप सरकार में भाजपा पार्षदों को अपने हकों के लिए हर बार धरना लगाना पड़ता है। वह अपने के लिए नहीं बल्कि अपने वार्ड के लिए काम करवा रही है। ये वहीं लोग हैं जिन्होंने भारी वोट से जितवाया है परंतु आप नेता नहीं चाहते कि वार्ड का विकास हो। आप वर्कर द्वारा भी एक महिला पार्षद के साथ गलत शब्दावली का इस्तेमाल किया गया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here