मक्खू क्षेत्र के गांव बाड़ा काली राणा के पास सतलुज दरिया का बांध पिछले कई दिनों से खतरे में था।
मक्खू क्षेत्र के गांव बाड़ा काली राणा के पास सतलुज दरिया का बांध पिछले कई दिनों से खतरे में था, जोकि मौजूदा समय तक लगभग 300 फुट तक टूट चुका है और इससे पूरे इलाके में चिंता और दहशत का माहौल बना हुआ है। यहां बताने योगय है कि बांध के पीछे गांव तारेवाला को जाने वाली सड़क पर प्रशासन की तरफ से लोगों के सहयोग से एक ओर बांध तैयार कर लिया गया है और पानी का स्तर कम होने के कारण फिलहाल बड़ा खतरा टल गया है, लेकिन दरिया के तेज बहाव से पानी धीरे-धीरे नए बांध की ओर बढ़ रहा है।
इस संबंध में दरिया किनारे पर मौजूद बगीचा सिंह, बब्बू सिंह और हंसा सिंह ने बताया कि उनके घरों तक पानी पहुंच चुका है, जिससे उनके मकानों पर टूटने का खतरा मंडरा रहा है। जानकारी अनुसार प्रभावित परिवारों ने अपनी सुरक्षा को देखते हुए घर खाली कर सामान बाहर निकाल लिया है, वहीं कुछ लोग अपने मकान खुद ही तोड़कर ईंट आदि सामग्री को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी बताने योग है कि पिछले कई दिनों से बांध निर्माण का काम निरंतर चल रहा है, जिसमें बाबा सुखा सिंह की संगत, आर्मी फोर्स और गांव वासी मिलकर पूरी मेहनत और एकजुटता से जुटे हुए हैं। स्थिति पर नजर रखने के लिए गुरदेव सिंह (फिरोजपुर जिले के डी.सी कार्यालय से जीए), गुरदीप सिंह (डीएसपी जीरा), जगदीप सिंह (एसएचओ मक्खू) और मलूक सिंह (तहसीलदार मक्खू) मौके पर मौजूद रहकर लगातार दौरा कर रहे हैं।
इस मौके पर गुरदेव सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन और स्थानीय संगत की मद्द से बांध की स्थिति पर लगातार काबू पाया जा रहा है और इस समय हालात नियंत्रित हैं। हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि गांववासियों की फसल और उनके घरों को नुकसान न पहुंचे तथा प्रभावित परिवारों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। फिल-हाल सबके सहयोग से बांध को मजबूत करने का कार्य लगातार जारी है, जिसमें गांव वासी, आर्मी और बाबा सुखा सिंह की संगत अहम भूमिका निभा रहे हैं।