Home Latest News Moga में बड़ी वारदात, ड्यूटी जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या,...

Moga में बड़ी वारदात, ड्यूटी जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या, मची अफरा-तफरी

23
0

मोगा जिले के गांव भिंडर खुर्द में सुबह-सुबह एक भयावह घटना सामने आई,

मोगा जिले के गांव भिंडर खुर्द में सुबह-सुबह एक भयावह घटना सामने आई, जिसमें एक युवक को सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैलाई हुई है।
युवक पर चलीं 20 से 25 गोलियां
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक उमरसिर सिंह सीरा, जो भिंडरकला खुर्द का निवासी था, अपनी ड्यूटी के लिए नेस्ले डेयरी जा रहा था। तभी एक व्यक्ति, जो कार में आया था, ने उस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हमलावर ने लगभग 20 से 25 गोलियां चलाईं, जिससे युवक घटनास्थल पर ही मौत का शिकार हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की शुरू
घटना के तुरंत बाद इलाके में पुलिस की टीम ने पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिवार और ग्रामीण अभी भी सदमे में हैं, और पूरे गांव में सुरक्षा के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और शुरुआती जांच के आधार पर हत्या के पीछे किसी व्यक्तिगत विवाद या आपराधिक कारण की संभावना जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here