बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के समर्थन में आज मोहाली जा रहे अकाली वर्करों को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है।
बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के समर्थन में आज मोहाली जा रहे अकाली वर्करों को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है। बता दें की आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार मजीठिया की आज पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में पेशी है। मजीठिया के समर्थन में ही आज सभी अकाली वर्कर मोहाली जा रहे थे। जिनमें से कइयों को इनके घर में नजरबंद कर दिया गया तो कइयों को सड़क पर लगाए नाकों पर रोक लिया गया।











































