Home Latest News Navjot Kaur Sidhu के बयान से पार्टी में मची हलचल, कांग्रेस हाईकमान...

Navjot Kaur Sidhu के बयान से पार्टी में मची हलचल, कांग्रेस हाईकमान ने मांगी रिपोर्ट

6
0

 कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू की पत्नी, डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के बयान अब विवाद का कारण बन गए हैं।

 कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू की पत्नी, डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के बयान अब विवाद का कारण बन गए हैं। पार्टी हाईकमान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पंजाब इंचार्ज भूपेश बघेल से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। बघेल ने बताया कि नवजोत कौर को नोटिस भेजने के बाद एक हाई-लेवल कमेटी का गठन किया गया है। इसके अलावा, उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड भी किया गया है।
विधानसभा चुनाव से पहले संकट बढ़ा
2027 के पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले इस अंदरूनी कलह ने कांग्रेस हाईकमान की चिंता बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि अगर स्थिति और बिगड़ी तो नवजोत कौर को पार्टी से बाहर किया भी जा सकता है। हालांकि, इस पूरे मामले पर उनके पति नवजोत सिद्धू ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। सिद्धू हाल ही में अमृतसर और फिर मुंबई गए, लेकिन मीडिया के सामने नहीं आए। पहले सोशल मीडिया पर मुखर रहने वाले सिद्धू इस बार चुप्पी साधे हुए हैं।
500 करोड़ रुपये वाले बयान से मची हलचल
डॉ. नवजोत कौर के विवादित बयानों ने पार्टी में हलचल मचा दी है। उन्होंने दावा किया था कि वह 500 करोड़ रुपये के पोर्टफोलियो के साथ मुख्यमंत्री बनेंगी। इस बयान के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेताओं में असंतोष फैल गया। पार्टी नेताओं ने उनके आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग, बाजवा, रंधावा और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी शामिल थे।
कांग्रेस नेताओं ने कौर पर आरोप लगाए कि वे पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं। साथ ही, उन्होंने भाजपा और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के पक्ष में रहने का भी आरोप लगाया। पार्टी ने सोमवार शाम तक उन्हें सदस्यता से सस्पेंड कर दिया, लेकिन निष्कासन का निर्णय फिलहाल नहीं लिया गया है।
राजनीतिक माहौल पर असर
विश्लेषकों का कहना है कि नवजोत कौर के बयानों से कांग्रेस के अंदरूनी विवाद उभर कर सामने आए हैं और 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर असर पड़ सकता है। पार्टी हाईकमान फिलहाल स्थिति को नियंत्रित करने और रिपोर्ट के आधार पर अगला कदम तय करने में लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here