बॉलीवुड की मशहूर और टैलेंटेड सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पोस्ट से सभी को चौंका दिया है।
नेहा ने एक भावुक पोस्ट शेयर कर बताया कि वह अपनी जिंदगी से कुछ समय का ब्रेक लेना चाहती हैं। उनकी यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और उनके फैंस चिंता में पड़ गए। नेहा कक्कड़ ने 19 जनवरी को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि अब उन्हें हर चीज से ब्रेक चाहिए। नेहा ने लिखा –“जिम्मेदारियों, रिश्तों, काम और हर एक चीज से ब्रेक लेने का समय आ गया है। मुझे नहीं पता कि मैं वापस लौटूंगी या नहीं। थैंक यू।” इस पोस्ट के साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी लगाई थी, जिससे साफ लग रहा था कि वह मानसिक रूप से काफी परेशान हैं।
पैपराजी और फैंस से नेहा की खास अपील
इसके बाद नेहा कक्कड़ ने एक और स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने पैपराजी और फैंस से खास रिक्वेस्ट की। नेहा ने लिखा कि कोई भी उनकी फोटो या वीडियो न बनाए और उन्हें प्राइवेसी दी जाए। उन्होंने कहा– मैं फैंस और पैपराजी से रिक्वेस्ट करती हूं कि मुझे बिल्कुल भी कैप्चर न करें। मेरी प्राइवेसी की इज्जत करें और मुझे शांति से जीने दें। प्लीज, कोई कैमरा नहीं। नेहा ने साफ तौर पर कहा कि अगर लोग उन्हें थोड़ा सुकून देना चाहते हैं, तो कम से कम यह जरूर करें।

30 मिनट में डिलीट हो गई पोस्ट
नेहा कक्कड़ ने यह दोनों पोस्ट 30 मिनट के अंदर ही डिलीट कर दीं। लेकिन तब तक उनके पोस्ट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे। पोस्ट डिलीट होने के बावजूद फैंस का मानना है कि नेहा किसी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं।








































