Home Latest News भाजपा को जालंधर केंद्रीय में बड़ा झटका, भाजपा मंडल सचिव सहित सैकड़ों...

भाजपा को जालंधर केंद्रीय में बड़ा झटका, भाजपा मंडल सचिव सहित सैकड़ों समर्थकों को आप मे करवाया शामिल

28
0

 नितिन कोहली और अमृतपाल सिंह की जोड़ी ने किया कमाल

Jalandhar News: मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान द्वारा चलाई जा रही नशे के खिलाफ निरंतर मुहिम और आम आदमी पार्टी की जनकल्याण के लिए की जा रही ईमानदार कार्यशैली से प्रभावित होकर, भाजपा के मंडल सचिव विलियम ने आज सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।

इस अवसर पर डॉ. अमित (संगठन इंचार्ज जालंधर सेंट्रल), काउंसलर लव रॉबिन, पूर्व काउंसलर गंगा देवी भी उपस्थित थे।

यह शामिल होना जालंधर सेंट्ल हलका इंचार्ज नितिन कोहली और जिला प्रधान, चेयरमैन जिला योजना बोर्ड अमृत पाल सिंह की कोशिशों और हलका के कारण संभव हो सका।

नए शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे आम आदमी पार्टी की विचारधारा, ईमानदार राजनीति और जन-केन्द्रित नीतियों से बेहद प्रभावित हैं।

पार्टी की ओर से विलियम और उनके साथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उनसे भविष्य में जनसेवा के लिए पूर्ण समर्पण के साथ काम करने की अपील की गई।

इस मौके पर हलका संगठन इंचार्ज डॉ. अमित, विक्की, शरमन लाल, मोनू अरोड़ा, आर्यन, गोपीराम, जोगिंदर पाल, राजू राम प्रकाश, बोधगे सोढी, सेवक, रिंकू, विक्की गिन्ना, चेतन, हैप्पी, राकेश, सुखवंत सिंह, सुखा, कमलजीत, शिंदा और अन्य स्थानीय निवासी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here