एशिया कप 2025 के बहुप्रतीक्षित फाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है।
एशिया कप 2025 के बहुप्रतीक्षित फाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा को ऐंठन की समस्या का सामना करना पड़ा, जिससे फाइनल मुकाबले से पहले टीम की रणनीति पर असर पड़ सकता है।
हार्दिक पांड्या मैदान से बाहर, फाइनल में खेलना संदिग्ध
श्रीलंका की पारी की शुरुआत में ही हार्दिक पांड्या ने कुसल मेंडिस का विकेट लेकर शानदार आगाज किया, लेकिन ओवर खत्म होते ही उन्हें जांघ पकड़ते हुए देखा गया। इसके बाद वे मैदान से बाहर चले गए और मैच में दोबारा नहीं लौटे। यह दृश्य भारतीय फैंस और टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का कारण बन गया।हालांकि टीम के बॉलिंग कोच मॉर्नी मोर्केल ने बाद में स्पष्ट किया कि पांड्या को गंभीर चोट नहीं आई है, बल्कि उमस भरे मौसम के कारण मांसपेशियों में ऐंठन हुई थी। उनकी फाइनल में उपलब्धता को लेकर अंतिम फैसला शनिवार सुबह फिटनेस टेस्ट के बाद लिया जाएगा।
अभिषेक शर्मा भी हुए परेशान
पिछले तीन मैचों में लगातार अर्धशतक जड़ने वाले युवा ओपनर अभिषेक शर्मा भी श्रीलंका की पारी के दौरान ऐंठन से परेशान दिखे। कुछ समय के लिए उन्हें सब्स्टीट्यूट फील्डर से बदला गया। जानकारी के अनुसार अभिषेक को भी केवल ऐंठन हुई है और वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
रिकवरी को दी गई प्राथमिकता, टीम ने कैंसिल की प्रैक्टिस
टीम इंडिया ने फाइनल से एक दिन पहले शनिवार को कोई अभ्यास सत्र न रखने का फैसला किया है। खिलाड़ियों को पूरा आराम और रिकवरी टाइम देने के लिए उन्हें ट्रेनिंग से मुक्त रखा गया है। मोर्केल ने बताया कि खिलाड़ियों का रिकवरी प्रोसेस मैच खत्म होते ही शुरू हो गया था।
श्रीलंका से मुकाबला गया सुपर ओवर तक
शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए। अभिषेक शर्मा के अर्धशतक और मध्यक्रम के सहयोग से भारत मजबूत स्कोर खड़ा कर सका। जवाब में श्रीलंका ने पथुम निसांका की 107 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत मैच को टाई करवा दिया।
सुपर ओवर में अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 2 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जिससे भारत ने आसान जीत दर्ज की। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर जीत दर्ज कर सुपर ओवर का अंत किया।
पाकिस्तान से ऐतिहासिक फाइनल भिड़ंत
एशिया कप 2025 का फाइनल अब भारत बनाम पाकिस्तान के रूप में इतिहास रचने जा रहा है, क्योंकि टूर्नामेंट के इतिहास में ये दोनों टीमें पहली बार फाइनल में आमने-सामने होंगी। मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा।
टीम इंडिया की नजरें जहां रिकॉर्ड छठी बार खिताब जीतने पर होंगी, वहीं पाकिस्तान की टीम पहली बार भारत के खिलाफ फाइनल जीतने की कोशिश करेगी।
क्या हार्दिक खेल पाएंगे फाइनल?
यदि हार्दिक पांड्या फिट नहीं हो पाते हैं, तो भारत अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में बरकरार रख सकता है। अर्शदीप ने श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती ओवर में रन लुटाए थे, लेकिन सुपर ओवर में उन्होंने खुद को साबित किया। हार्दिक की अनुपस्थिति में टीम का संतुलन प्रभावित हो सकता है, खासकर जब बात बल्लेबाजी + गेंदबाजी के ऑलराउंड योगदान की हो।