Home Latest News Passport बनवाने वालों के लिए Good News! मिला ये सुनहरा मौका

Passport बनवाने वालों के लिए Good News! मिला ये सुनहरा मौका

6
0

पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए जरूरी खबर है।

पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जालंधर द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए 17 दिसंबर को विशेष पासपोर्ट अदालत लगाई जा रही है। यह अदालत क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आर.पी.ओ.), जालंधर में स्थित एस.सी.ओ. नंबर 42-51, पॉकेट-1, नियर बस स्टैंड, जालंधर में आयोजित की जाएगी।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी यशपाल ने बताया कि इस विशेष पहल का उद्देश्य उन सभी आवेदकों को राहत प्रदान करना है, जिन्होंने 31 अक्तूबर 2025 तक पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया था, परंतु उनके आवेदन किसी कारणवश लंबित हैं, चाहे वह आवेदक की ओर से लंबित अनुपालन हो या कार्यालय में किसी अन्य कारण से प्रक्रिया रुकी हो। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे 17 दिसम्बर (बुधवार) को सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे के बीच संबंधित दस्तावेजों के साथ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पहुंचें ताकि उनके लंबित मामलों का निपटारा किया जा सके।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी यशपाल ने यह भी स्पष्ट किया है कि विदेश मंत्रालय द्वारा किसी भी संस्था या दलाल/एजैंट को अधिकृत नहीं किया गया है। अत: आम जनता से अपील की जाती है कि वे पासपोर्ट से संबंधित सभी सेवाओं के लिए केवल विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वैबसाइट के माध्यम से ही आवेदन करें और किसी भी प्रकार के मध्यस्थ या एजैंट से दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी या किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए आवेदक क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जालंधर से सीधे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पासपोर्ट से संबंधित कोई भी समस्या का समाधान करने के लिए लोग पासपोर्ट अदालत में भाग लें। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट अधिकारी इस अदालत में आवेदकों को अपनी ओर से पूरा सहयोग करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here