Home Latest News Petrol-Diesel और CNG के ताज़ा रेट जारी, टंकी फुल कराने से पहले...

Petrol-Diesel और CNG के ताज़ा रेट जारी, टंकी फुल कराने से पहले जरूर जान लें नए दाम

8
0

भारत में ईंधन की कीमतें हर दिन अपडेट होती हैं

सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार, 13 दिसंबर की सुबह 6 बजे देशभर के लिए पेट्रोल, डीजल और CNG के नए दाम जारी कर दिए हैं। बता दें कि भारत में ईंधन की कीमतें हर दिन अपडेट होती हैं और इनमें अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमत, रुपये और डॉलर की विनिमय दर, केंद्र व राज्य सरकारों के टैक्स तथा डीलर कमीशन जैसे कई कारकों की अहम भूमिका होती है। पेट्रोल-डीजल के दाम सीधे तौर पर आम आदमी की जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर असर डालते हैं, इसलिए वाहन चालकों के लिए ताज़ा रेट जानना जरूरी हो जाता है।
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 94.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 103.54 रुपये और डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 92.02 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 101.23 रुपये और डीजल 92.49 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
अन्य प्रमुख शहरों का हाल
अहमदाबाद में पेट्रोल 94.49 रुपये और डीजल 90.16 रुपये प्रति लीटर है। बेंगलुरु में पेट्रोल 102.92 रुपये और डीजल 90.99 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बना हुआ है। हैदराबाद में पेट्रोल 107.46 रुपये और डीजल 95.70 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है। जयपुर में पेट्रोल 104.72 रुपये और डीजल 90.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। लखनऊ में पेट्रोल 94.84 रुपये और डीजल 87.98 रुपये प्रति लीटर है।
इसके अलावा पुणे में पेट्रोल 104.19 रुपये और डीजल 90.71 रुपये, चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.30 रुपये और डीजल 82.45 रुपये, इंदौर में पेट्रोल 106.98 रुपये और डीजल 92.33 रुपये तथा पटना में पेट्रोल 105.53 रुपये और डीजल 91.77 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है।
CNG के ताज़ा रेट
CNG उपयोग करने वालों के लिए भी राहत या बढ़ोतरी की जानकारी जरूरी है। दिल्ली में CNG लगभग 77.09 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि मुंबई में यह करीब 77 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है। नोएडा और फरीदाबाद में CNG की कीमत 85 से 86 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास है। बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे जैसे शहरों में CNG के दाम 89 से 92 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच चल रहे हैं।
ऑनलाइन चेक करें पेट्रोल-डीजल की क़ीमतें
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की वेबसाइट: https://www.bharatpetroleum.in/
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) की वेबसाइट: https://iocl.com/
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) की वेबसाइट: https://www.hindustanpetroleum.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here