देशभर में हर दिन की तरह आज भी पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं।
तेल विपणन कंपनियां (OMCs) अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल को देखते हुए सुबह ईंधन के भाव अपडेट करती हैं। तो आइए जानते हैं पेट्रोल-डीजल के भाव…
26 दिसंबर 2025: बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
आज जारी आंकड़ों के अनुसार, देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार दर्ज की गई हैं-
नई दिल्ली: पेट्रोल ₹94.72 | डीजल ₹87.62 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल ₹104.21 | डीजल ₹92.15 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल ₹103.94 | डीजल ₹90.76 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल ₹100.75 | डीजल ₹92.34 प्रति लीटर
अहमदाबाद: पेट्रोल ₹94.49 | डीजल ₹90.17 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल ₹102.92 | डीजल ₹89.02 प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल ₹107.46 | डीजल ₹95.70 प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल ₹104.72 | डीजल ₹90.21 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल ₹94.69 | डीजल ₹87.80 प्रति लीटर
पुणे: पेट्रोल ₹104.04 | डीजल ₹90.57 प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल ₹94.30 | डीजल ₹82.45 प्रति लीटर
इंदौर: पेट्रोल ₹106.48 | डीजल ₹91.88 प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल ₹105.58 | डीजल ₹93.80 प्रति लीटर
सूरत: पेट्रोल ₹95.00 | डीजल ₹89.00 प्रति लीटर
नासिक: पेट्रोल ₹95.50 | डीजल ₹89.50 प्रति लीटर
ऑनलाइन चेक करें पेट्रोल-डीजल की क़ीमतें
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की वेबसाइट: https://www.bharatpetroleum.in/
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) की वेबसाइट: https://iocl.com/
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) की वेबसाइट: https://www.hindustanpetroleum.com/