Home Latest News Petrol Diesel Price : पेट्रोल-डीजल और CNG की कीमतें हुई जारी, जानें...

Petrol Diesel Price : पेट्रोल-डीजल और CNG की कीमतें हुई जारी, जानें अपने शहर का लेटेस्ट दाम

189
0
वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद भारत में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ा बदलाव नहीं देखा गया।
वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद भारत में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ा बदलाव नहीं देखा गया। बता दें कि देश की तेल विपणन कंपनियां (OMCs) रोजाना सुबह 6 बजे नई दरें जारी करती हैं। दरअसल ये कीमतें अंतरराष्ट्रीय क्रूड ऑयल रेट और डॉलर-रुपया विनिमय दर पर निर्भर करती हैं, जिससे आम उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा असर पड़ता है।
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट
# दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर है।
# मुंबई में पेट्रोल 103.50 रुपये और डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर है।
# कोलकाता में पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 92.02 रुपये प्रति लीटर है।
# चेन्नई में पेट्रोल 100.80 रुपये और डीजल 92.39 रुपये प्रति लीटर है।
प्रमुख शहरों के ताज़ा दाम (₹/लीटर)
बेंगलुरु: पेट्रोल ₹102.92, डीजल ₹90.99
हैदराबाद: पेट्रोल ₹107.46, डीजल ₹95.70
जयपुर: पेट्रोल ₹104.72, डीजल ₹90.21
लखनऊ: पेट्रोल ₹94.69, डीजल ₹87.81
चंडीगढ़: पेट्रोल ₹94.30, डीजल ₹82.45
पटना: पेट्रोल ₹103.11, डीजल ₹92.32
CNG की ताज़ा कीमतें (₹/किलोग्राम)
नई दिल्ली: ₹76.59
मुंबई: ₹77.00
चेन्नई: ₹91.50
कोलकाता: ₹91.50
पटना: ₹84.54
कीमतें तय होने के प्रमुख कारण
1. कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय दरें : वैश्विक बाजार में कीमत बढ़ने पर घरेलू दाम ऊपर जाते हैं।
2. डॉलर-रुपया विनिमय दर : भारत तेल डॉलर में खरीदता है; रुपया कमजोर होने पर ईंधन महंगा होता है।
3. केंद्रीय और राज्य कर : टैक्स और सेस खुदरा कीमत का बड़ा हिस्सा हैं, जिससे हर राज्य में रेट अलग होता है।
4. रिफाइनिंग लागत : कच्चे तेल को ईंधन में बदलने की लागत अंतिम कीमत को प्रभावित करती है।
5. मांग और आपूर्ति : त्योहारों और मौसम बदलने पर मांग बढ़ने से कीमतें बढ़ सकती हैं।
ऑनलाइन चेक करें पेट्रोल-डीजल की क़ीमतें
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की वेबसाइट: https://www.bharatpetroleum.in/
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) की वेबसाइट: https://iocl.com/
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) की वेबसाइट: https://www.hindustanpetroleum.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here