Home Latest News PM MODI ने पंजाब में बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे किया, गुरदासपुर...

PM MODI ने पंजाब में बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे किया, गुरदासपुर में बाढ़ पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

20
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया। इसके बाद गुरदासपुर पहुंच गए हैं। इस दौरान बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे। पंजाब की मान सरकार ने केंद्र से 80 हजार करोड़ रुपए की मांग की है।
पंजाब इस समय भयानक बाढ़ से जूझ रहा है। बाढ़ के कारण सूबे में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। 15 जिलों में 3.87 लाख लोग व 4.56 लाख एकड़ फसल बाढ़ से प्रभावित हुई है। प्रधानमंत्री मोदी पंजाब के गुरदासपुर में आ रहे हैं और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
इस दौरान पांच हजार करोड़ की सहायाता राशि देने की की जा रही है। आपको बतादें कि इससे पहले हिमाचल के दौरे के दौरान पांच हजार करोड़ की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
गुरदासपुर पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी गुरदासपुर पहुंच गए हैं। अब प्रधानमंत्री पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे करेंगे। इससे पहले पीएम हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला पहुंचे थे, जहां उन्होंने हिमाचल में आपदा से हुए नुकसान के लिए 1500 करोड़ रुपये देने का एलान किया है।
पीएम के दौरे को लेकर बोले सांसद गुरमीत मीत हेयर-विशेष पैकेज की उम्मीद
पीएम नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे पर आप सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि आज हम उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री पंजाब के लिए एक विशेष पैकेज का ऐलान करेंगे। पंजाब को अंतरिम राहत के तौर पर 20000 करोड़ का पैकेज देंगे।
पीएम मोदा का पंजाब दाैरा स्वागत योग्य
पीएम मोदी के बाढ़ प्रभावित पंजाब दौरे पर पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा कि इस नाजुक मोड़ पर प्रधानमंत्री का पंजाब दौरा स्वागत योग्य है। पंजाब के लोगों को उनके दौरे से बहुत उम्मीदें हैं। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि एक बार जब प्रधानमंत्री खुद अभूतपूर्व बाढ़ से हुई तबाही का जायज़ा लेंगे, तो केंद्र सरकार पंजाब को बहुत उदार वित्तीय सहायता प्रदान कर पाएगी… प्रधानमंत्री मोदी ने गुरदासपुर और पठानकोट में एक समीक्षा बैठक आयोजित करने का फ़ैसला किया है। इस तबाही पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए और सभी दलों को इस नाज़ुक घड़ी में सामूहिक रूप से पंजाब के लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here