Home Latest News PM Modi से मिले उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन, 21 अगस्त...

PM Modi से मिले उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन, 21 अगस्त को करेंगे नामांकन

85
0

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, जिन्हें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है।

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, जिन्हें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है। वह आज अपने दिल्ली दौरे पर पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दीं और उनकी जनसेवा को सराहा।
पीएम मोदी की शुभकामनाएं
सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें साझा की और लिखा, “राधाकृष्णन जी से मुलाकात कर उन्हें एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने पर अपनी शुभकामनाएं दीं।” पीएम मोदी ने राधाकृष्णन की लंबी जनसेवा और विभिन्न क्षेत्रों में अनुभव को हमारे राष्ट्र की समृद्धि में योगदान देने वाला बताया। उन्होंने यह भी कहा कि राधाकृष्णन का समर्पण और दृढ़ संकल्प हमेशा राष्ट्र की सेवा में रहेगा।
एनडीए ने राधाकृष्णन को उम्मीदवार क्यों चुना?
रविवार (17 अगस्त 2025) को पीएम मोदी ने कहा कि सीपी राधाकृष्णन का जीवन हाशिये पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने पर केंद्रित रहा है। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन ने तमिलनाडु में जमीनी स्तर पर व्यापक काम किया और उनकी विनम्रता, समर्पण और बुद्धिमत्ता ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई है। प्रधानमंत्री ने खुशी जताई कि एनडीए परिवार ने उन्हें उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया है।
सीपी राधाकृष्णन का राजनीतिक सफर
सीपी राधाकृष्णन मूल रूप से तमिलनाडु के निवासी हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। वे बीजेपी, आरएसएस और जनसंघ से लंबे समय से जुड़े रहे हैं। इससे पहले उन्होंने झारखंड और तेलंगाना के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला है, और पुडुचेरी के उपराज्यपाल भी रह चुके हैं। 16 साल की उम्र में आरएसएस और जनसंघ से जुड़ने वाले राधाकृष्णन ने दक्षिण भारत, विशेषकर तमिलनाडु और केरल में बीजेपी को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इसके अलावा, वह कोयंबटूर (तमिलनाडु) से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं। बताते चलें कि, 21 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख है। 9 सितंबर को चुनाव कराएं जाएंगे और शाम को नतीजे घोषित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here