Home Latest News Power Cut Alert: जालंधर में आज बिजली रहेगी गुल, जानें टाइमिंग

Power Cut Alert: जालंधर में आज बिजली रहेगी गुल, जानें टाइमिंग

43
0

जालंधर के कई इलाकों के लोगों को आज बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा।

 जालंधर के कई इलाकों के लोगों को आज बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। यह कटौती शहर के 66 के.वी. रेडियल सब-स्टेशन पर जरूरी मेंटेनेंस कार्य के चलते की जा रही है।
4 घंटे बंद रहेगी बिजली
जानकारी के अनुसार, प्रताप बाग फीडर से जुड़ी 11 के.वी. सप्लाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए अस्थायी रूप से बंद रखा जाएगा। इस दौरान फगवाड़ा गेट, प्रताप बाग, आवां मोहल्ला, रायजपुरा, चहार बाग, रस्ता मोहल्ला, खोदियां मोहल्ला, सैदां गेट, खजुरां मोहल्ला, चौक सूदां, शेखां बाजार, टाली मोहल्ला, कोट पक्षियां जैसे दर्जनों इलाके बिजली सप्लाई से प्रभावित रहेंगे।
पावरकॉम अधिकारियों का कहना है कि
यह कटौती तकनीकी सुधार और उपकरणों के रखरखाव के लिए जरूरी है, ताकि भविष्य में उपभोक्ताओं को बेहतर और निर्बाध बिजली सेवा मिल सके।स्थानीय लोगों को सलाह दी गई है कि वे कटौती के समय के अनुसार अपनी दिनचर्या पहले से ही निर्धारित कर लें, ताकि आवश्यक कार्यों में कोई रुकावट न आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here