वहीं कंधे के इलाज के दौरान हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। वरिंदर घुम्मन ने विभिन्न बाडी बिल्डर के खिताब जीतकर पंजाब के साथ-साथ जालंधर का नाम रोशन किया है। वरिंदर घुम्मन ने सलमान खान समेत कई फिल्में अभिनेताओं के साथ काम किया।
वर्ष 2009 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीता था। वह दुनिया के पहले शुद्ध शाकाहारी बाड़ी बिल्डर माने जाते थे। वरिंदर घुम्मन की बात करें को कई खिताब अपने नाम कर चुके है। मिस्टर एशिया प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।
वह पहले बाडी बिल्डर है जिन्हें आइएफबीबी प्रो कार्ड से सम्मानित हो चुके है। वर्ष 2011 की बात करें तो आस्ट्रेलिया ग्रां प्रिक्स में सफलता हासिल की थी। कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर भारतीय टीम का नेतृत्व किया।