पटियाला से एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
पंजाब पुलिस के रिटायर्ड इंस्पेक्टर जनरल (IG) अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। गोली लगते ही उन्हें तुरंत पटियाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक अमर सिंह चहल को छाती में गोली लगी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों की टीम लगातार उनका इलाज कर रही है।
मौके से सुसाइड नोट बरामद, जांच में जुटी पुलिस पटियाला के एसपी सिटी पलविंदर सिंह चीमा ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इस नोट के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा और पूरे घटनाक्रम की गहन जांच की जा रही है।
करोड़ों की साइबर ठगी से परेशान थे पूर्व आईजी पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में सामने आया है कि अमर सिंह चहल किसी बड़ी वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार हुए थे। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन ठगों ने उनके साथ करीब 8 करोड़ रुपये की साइबर ठगी की थी, जिससे वे काफी तनाव में थे।
डीजीपी को लिखी 12 पेज की आखिरी अपील इस आत्महत्या प्रयास के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। अमर सिंह चहल ने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को 12 पेज की एक आखिरी अपील (लास्ट अपील) लिखी थी। माना जा रहा है कि इसी पत्र में उन्होंने अपनी परेशानी और धोखाधड़ी का जिक्र किया है।
पहले से विवादों में रहे हैं अमर सिंह चहल अमर सिंह चहल पहले भी एक बड़े मामले में आरोपी रह चुके हैं। वह 2015 में फरीदकोट के बेहबल कलां और कोटकपूरा में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे सिख श्रद्धालुओं पर हुई पुलिस फायरिंग के मामलों में आरोपी हैं।
SIT ने कोर्ट में दाखिल की थी चार्जशीट इस मामले में एडीजीपी एल.के. यादव की अगुवाई वाली स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने 24 फरवरी 2023 को फरीदकोट की अदालत में अमर सिंह चहल और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
पुलिस को पहले से थी आत्महत्या की आशंका पटियाला एसपी (डिटेक्टिव) पलविंदर सिंह चीमा ने बताया कि पुलिस को उनके दोस्तों के जरिए पहले ही सूचना मिल गई थी कि अमर सिंह चहल आत्महत्या कर सकते हैं। इसके बाद SHO, DSP समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उनके घर पहुंचे, जहां वे घायल हालत में मिले।
पुलिस का आया बयान पटियाला के सीनियर एसएसपी वरुण शर्मा ने कहा, हमें गोली चलने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। मौके से एक नोट भी मिला है, जिससे पता चलता है कि वह वित्तीय धोखाधड़ी से परेशान थे।
पूरे मामले की जांच जारी फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। सुसाइड नोट, साइबर ठगी और पुराने मामलों को आपस में जोड़कर जांच की जा रही है। इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है।