Home Latest News Punjab के स्कूलों में बढ़ेंगी छुट्टियां? पढ़ें नई Update

Punjab के स्कूलों में बढ़ेंगी छुट्टियां? पढ़ें नई Update

47
0

भारी बारिश और पंजाब के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सरकार ने स्कूलों में 30 अगस्त तक छुट्टियां घोषित कर दी थीं।

भारी बारिश और पंजाब के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सरकार ने स्कूलों में 30 अगस्त तक छुट्टियां घोषित कर दी थीं। इस बीच खबरें सामने आ रही हैं कि स्कूलों की छुट्टियां आगे भी बढ़ सकती हैं। हालांकि विभाग की ओर से अभी तक छुट्टियों में बढ़ोतरी का कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि अगर मौसम खराब रहा और आने वाले दिनों में बारिश फिर से तेज हुई तो सरकार बच्चों की सुविधा को देखते हुए छुट्टियां बढ़ाने पर विचार कर सकती है। दूसरी ओर, पंजाब के 7 जिले बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं—होशियारपुर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, फाजिल्का, कपूरथला और फिरोजपुर। वहीं तरनतारन और अमृतसर के कुछ इलाकों में भी हालात बिगड़ रहे हैं।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने एक बार फिर पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, 29 अगस्त से 1 सितंबर तक पंजाब के अलग-अलग जिलों में मध्यम से भारी बारिश होगी, जिसके लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। खास तौर पर 29 अगस्त को हालात ज्यादा गंभीर हो सकते हैं क्योंकि इस दौरान पंजाब के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा, भाखड़ा डैम में पानी का स्तर 1671.80 फीट दर्ज किया गया है, जबकि पोंग डैम का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। इस कारण बीबीएमबी (Bhakra Beas Management Board) प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पोंग डैम से 1,04,989 क्यूसेक पानी ब्यास नदी में छोड़ा है।
इसी तरह, भाखड़ा डैम, पोंग डैम और पठानकोट के माधोपुर हेडवर्क्स से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण फिरोजपुर, फाजिल्का, कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी, तरनतारन, गुरदासपुर और डेरा बाबा नानक क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में 7 फीट तक पानी भर गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here