बीबीएमबी बुधवार शाम 5 बजे टरबाइन और स्पिलवे से 23,300 क्यूसेक पानी छोड़ेगा।
मंगलवार को पंजाब के गुरदासपुर, नवांशहर समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई। बारिश के कारण भाखड़ा और पौंग डैम का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को पौंग डैम का जलस्तर 1369.44 फीट तक पहुँच गया। पौंग डैम के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण बीबीएमबी बुधवार शाम 5 बजे पौंग डैम से पानी छोड़ेगा। बीबीएमबी ने इस संबंध में एक लिखित पत्र जारी किया है। जिला मजिस्ट्रेट कांगड़ा, एसडीएम फतेहपुर, जवाली, इंदौरा, देहरादून गोपीपुर, नूरपुर, तहसीलदार इंदौरा, फतेहपुर और शाहनवाज डिवीजन को सूचित कर दिया गया है।
होशियारपुर और गुरदासपुर में सतर्क रहें
बीबीएमबी बुधवार शाम 5 बजे टरबाइन और स्पिलवे से 23,300 क्यूसेक पानी छोड़ेगा। डाउनस्ट्रीम क्षेत्र की पंचायतों ने बीबीएमबी से पानी छोड़ने से 24 घंटे पहले सूचित करने का अनुरोध किया था, जिसके चलते बीबीएमबी ने लोगों को 24 घंटे पहले ही अलर्ट कर दिया है। एसडीएम फतेहपुर विशिष्ट भारती ने बताया कि पानी छोड़ने से पहले डाउनस्ट्रीम क्षेत्र के लोगों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन भी पूरी तरह तैयार है और जनता को भी सतर्क रहने को कहा गया है। इसलिए हिमाचल के कांगड़ा और पंजाब के होशियारपुर, गुरदासपुर आदि जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है।
फिरोजपुर में बाढ़ जैसे हालात
हरिके हेड से सतलुज नदी में लगभग 22 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से फिरोजपुर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। लगभग 150 एकड़ धान की फसल जलमग्न हो गई है। सतलुज नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए हुसैनीवाला हेड के कुछ गेट भी खोल दिए गए हैं ताकि स्थिति पर काबू पाया जा सके। डीसी दीप शिखा शर्मा ने बताया कि जिले में स्थिति फिलहाल पूरी तरह नियंत्रण में है। सभी टीमें अलर्ट पर हैं।
फिर सक्रिय होगा मानसून, फाजिल्का में घरों में घुसा पानी
पंजाब में 6 से 9 अगस्त तक मौसम साफ रहने की संभावना है। चंडीगढ़ में भारी बारिश हो सकती है। 10 अगस्त से मानसून फिर सक्रिय हो जाएगा। इसके बाद दो दिन तक भारी बारिश हो सकती है। फाजिल्का जिले में पिछले शुक्रवार को छह से सात घंटे तक लगातार बारिश होने से कई गांवों में गलियों से लेकर खेतों तक पांच दिन से पानी बह रहा है। मकानों में दरारें आने से लोग दहशत में हैं।