Home Latest News Punjab : पुलिस ने इस कुख्यात गैं’गस्टर का किया Encounter

Punjab : पुलिस ने इस कुख्यात गैं’गस्टर का किया Encounter

43
0

नवांशहर में पुलिस की एक गैंगस्टर से मुठभेड़ हुई

नवांशहर में पुलिस की एक गैंगस्टर से मुठभेड़ हुई, जिसके दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलीं और घायल गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गैंगस्टर के पास से एक हथियार भी बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और घायल को इलाज के लिए बंगा अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल गैंगस्टर करनजीत सिंह जस्सा पुत्र सुरिंदर सिंह, गांव पालण (जालंधर) का रहने वाला है।
गौरतलब है कि हाल ही में गांव हैपोवाल में खेतों में काम करते समय सरपंच गुरिंदर सिंह को गोली मार दी गई थी। आरोप है कि यह गोलीबारी गैंगस्टर करनजीत सिंह ने की थी, जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। सब-डिवीजन बंगा के डी.एस.पी. हरदीप सिंह ने बताया कि पुलिस गैंगस्टर को हथियार बरामद करने के लिए बंगा-फगवाड़ा मुख्य मार्ग के पास एक कमरे में ले गई थी।
मौका देखकर गैंगस्टर ने पुलिस पर तीन गोलियां चलाईं। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर पर दो गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गैंगस्टर के पैर में लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से 32 बोर की एक पिस्तौल बरामद की है। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर विदेश में बैठे सोनू खत्री गिरोह के इशारे पर हत्या और जबरन वसूली समेत अन्य अपराध करता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here