पंजाब में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम “युद्ध नशों विरुद्ध” लगातार तेज़ी पकड़ रही है।
पंजाब में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम “युद्ध नशों विरुद्ध” लगातार तेज़ी पकड़ रही है। अभियान के 157वें दिन भी राज्य पुलिस और प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया। कुल 397 छापेमारी अभियानों के दौरान 180 से अधिक टीमों ने 437 लोगों की जांच की और 89 एफआईआर दर्ज की गईं।
109 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
इस विशेष अभियान के तहत अकेले 157वें दिन 109 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इन तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में हेरोइन, गांजा, नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद किए गए।
अब तक 24,748 नशा तस्कर गिरफ्तार
बता दें कि “युद्ध नशों विरुद्ध” अभियान की शुरुआत से अब तक कुल 24,748 नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। राज्यभर में चलाए गए सघन अभियान के चलते नशे के काले कारोबार को करारा झटका लगा है। वहीं अभी तक की कार्रवाई में पुलिस ने कुल 1020 किलो हेरोइन जब्त की है। इसके अलावा 12.25 करोड़ रुपये की ड्रग्स मनी भी पकड़ी गई है, जो नशे के नेटवर्क की आर्थिक रीढ़ को तोड़ने में अहम भूमिका निभा रही है।
377 किलो गांजा और लाखों नशीली गोलियां बरामद
इसके अलावा अब तक 377 किलो गांजा और 31.74 लाख नशीली गोलियां/कैप्सूल भी बरामद किए गए हैं। ये आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं कि पंजाब पुलिस नशा तस्करी को जड़ से खत्म करने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है।
राज्य सरकार का सख्त संदेश: नशे के सौदागरों को नहीं बख्शा जाएगा
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। सरकार और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से नशा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस ने की जनता से अपील
अगर किसी को नशा तस्करी से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो तुरंत नजदीकी थाने या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।