Home Latest News Punjab में बाढ़ संकट के बीच एक्शन मोड में CM Mann, चंडीगढ़...

Punjab में बाढ़ संकट के बीच एक्शन मोड में CM Mann, चंडीगढ़ में करेंगे हाई लेवल मीटिंग

22
0

पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है।

 पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है। नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने से कई जिलों में हालात बिगड़ गए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री भगवंत मान पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गए हैं।
चंडीगढ़ में होगी हाई लेवल मीटिंग
बाढ़ प्रबंधन और राहत कार्यों की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान आज चंडीगढ़ में एक हाई लेवल मीटिंग करेंगे। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में मौजूदा हालात की जानकारी जुटाने के साथ-साथ आगे की तैयारी और योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी।
ज़मीनी हालात की समीक्षा
सीएम मान बाढ़ प्रभावित इलाकों में ज़मीनी स्तर पर उठाए जा रहे कदमों की भी समीक्षा करेंगे। प्रशासन की ओर से अब तक किए गए बचाव और राहत कार्यों की रिपोर्ट बैठक में पेश की जाएगी। इसके साथ ही प्रभावित परिवारों को तुरंत मदद पहुंचाने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की योजनाओं पर भी चर्चा होगी।
राहत और बचाव कार्य तेज
राज्य सरकार ने पहले से ही राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है। इसके अलावा मेडिकल कैंप, अस्थायी शेल्टर और खाने-पीने की सुविधाओं को और बेहतर बनाने की तैयारी की जा रही है।
मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि बाढ़ संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह से जनता के साथ खड़ी है। हर प्रभावित परिवार तक मदद पहुंचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here