पंजाब में मॉनसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। लगातार हो रही बारिश ने राज्य के कई जिलों में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने बुधवार को येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
चार जिलों में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे चार जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर और रूपनगर में भारी से लेकर सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं, पंजाब के बाकी जिलों में हल्की से सामान्य बारिश दर्ज की जाएगी।
छह जिलों में नुकसान, गाँवों का टूटा संपर्क
लगातार हो रही बारिश से राज्य के कई इलाकों में नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में फ़िरोज़पुर, फ़ज़िल्का और कपूरथला शामिल हैं। यहां कई गाँवों का आपसी संपर्क टूट गया है और लोगों को बाहर निकलने में दिक्कतें हो रही हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पंजाब सरकार ने फ़ज़िल्का, फ़िरोज़पुर, तरनतारन, गुरदासपुर, होशियारपुर और कपूरथला जिलों के दर्जनों गाँवों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।
राहत और बचाव के लिए तैनात टीमें
राज्य सरकार ने बारिश और बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है। प्रशासन ने बताया कि 172 एम्बुलेंस और 438 एनडीआरएफ टीमें मौके पर तैनात की गई हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में लोगों की तुरंत मदद की जा सके।
रावी नदी का बढ़ा जलस्तर
लगातार भारी बारिश के कारण रावी नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। बाढ़ का खतरा देखते हुए प्रशासन ने नदी में लगभग 1.40 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा है। इसके चलते नदी का जलस्तर और तेज़ी से बढ़ा है, जिससे आसपास के निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका और बढ़ गई है।
लोगों से अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और नदी-नालों के पास न जाएं। आपात स्थिति में प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क करने की सलाह दी गई है।