फगवाड़ा शहर के बोहानी गांव में रविवार को एक व्यक्ति द्वारा हवा में फायरिंग की घटना सामने आई है।
फगवाड़ा शहर के बोहानी गांव में रविवार को एक व्यक्ति द्वारा हवा में फायरिंग की घटना सामने आई है। बता दें कि यह घटना मामूली विवाद के दौरान हुई।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक युवक मोटरसाइकिल पर आया और कुछ अन्य युवकों से बहस करने लगा। थोड़ी ही देर बाद उसने हवा में फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना के समय आसपास के लोग काफी डरे हुए नजर आए। घटना CCTV कैमरों में भी कैद हो गई है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शूटर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। DSP भारत भूषण और SHO रावलपिंडी मेजर सिंह ने बताया कि गोली चलाने वाले की पहचान जालंधर के पटारा निवासी हरिंदर सिंह लाडी, पुत्र कुलवंत सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि यह विवाद चरण दास के बेटे सुखविंदर राम के साथ मामूली बातचीत के कारण हुआ।
DSP ने आगे कहा कि सुखविंदर रेडीमेड कपड़ों की दुकान में काम करते हैं और यह घटना उसी दुकान के पास हुई। पुलिस ने कहा कि मामले की पूरी जांच चल रही है और जल्द ही सभी पहलुओं को सामने लाया जाएगा।
इलाके में मची अफरा-तफरी
आसपास के लोगों ने कहा कि फायरिंग की आवाज़ सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जिससे यह घटना इलाके के लिए चिंता का विषय बन गई है।