Home Latest News Punjab Cabinet की अहम बैठक आज, CM Mann अस्पताल से करेंगे अध्यक्षता

Punjab Cabinet की अहम बैठक आज, CM Mann अस्पताल से करेंगे अध्यक्षता

119
0

पंजाब में मौजूदा हालात और बाढ़ संकट को देखते हुए आज राज्य की कैबिनेट की एक अहम बैठक होने जा रही है।

पंजाब में मौजूदा हालात और बाढ़ संकट को देखते हुए आज राज्य की कैबिनेट की एक अहम बैठक होने जा रही है। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान इस बैठक की अध्यक्षता मोहाली के फोर्टिस अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। बता दें कि उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन राज्य के हालात की गंभीरता को देखते हुए वह अपनी जिम्मेदारी निभाने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
अस्पताल से करेंगे कैबिनेट की अगुवाई
जानकारी के अनुसार, सीएम भगवंत मान फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुए हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने कैबिनेट की बैठक में शामिल होने का निर्णय लिया है। बैठक की अध्यक्षता वे अस्पताल से करेंगे और राज्य के अहम फैसलों पर अपनी राय देंगे। अधिकारियों का कहना है कि यह बैठक पंजाब के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी।
बाढ़ संकट पर होगी बड़ी चर्चा
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में राज्य में आई बाढ़ और उससे निपटने के लिए चल रहे राहत और बचाव कार्यों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत सामग्री पहुंचाने, पुनर्वास की व्यवस्था करने और पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने जैसे मुद्दे बैठक में प्रमुख रहेंगे। इसके अलावा बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई और भविष्य में इससे निपटने के लिए ठोस रणनीति भी बनाई जा सकती है।
शुक्रवार की बैठक स्थगित हुई थी
गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक होनी थी, लेकिन सीएम भगवंत मान की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उसे स्थगित करना पड़ा। तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है।
सीएम की सक्रियता बनी चर्चा का विषय
मुख्यमंत्री के बीमार होने के बावजूद उनकी सक्रियता चर्चा का विषय बनी हुई है। अस्पताल में भर्ती रहते हुए भी उन्होंने राज्य के महत्वपूर्ण मामलों में भागीदारी जारी रखी है। राजनीतिक हलकों में इसे उनकी जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता के रूप में देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here