Home Latest News Punjab Government का दिवाली पर बड़ा तोहफा: कर्मचारियों के लिए किया बड़ा...

Punjab Government का दिवाली पर बड़ा तोहफा: कर्मचारियों के लिए किया बड़ा ऐलान

19
0

पंजाब सरकार ने दिवाली से पहले राज्य के ग्रुप D कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है।

पंजाब सरकार ने दिवाली से पहले राज्य के ग्रुप D कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने घोषणा की है कि सरकार आगामी त्योहारों के चलते ग्रुप D वर्ग के प्रत्येक कर्मचारी को ₹10,000 का ब्याज-मुक्त अग्रिम देगी। इस योजना का लाभ राज्य के करीब 35,894 कर्मचारियों को मिलेगा।
वित्तीय राहत का उद्देश्य
इस पहल का मकसद त्योहारों के समय कर्मचारियों को आर्थिक सहारा देना है ताकि वे बिना किसी वित्तीय दबाव के त्योहार मना सकें। वित्त मंत्री ने बताया कि यह सहायता राशि दिवाली से पहले, यानी 17 अक्टूबर तक संबंधित कर्मचारियों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
दोहरा लाभ: त्यौहार और आसान भुगतान
इस योजना के तहत कर्मचारियों को एक ओर दिवाली के मौके पर नकद सहायता मिलेगी, वहीं दूसरी ओर इसका भुगतान आसान किस्तों में किया जा सकेगा। सरकार ने यह राशि बिना किसी ब्याज के देने का फैसला किया है, और इसे पांच समान मासिक किश्तों में वापस लिया जाएगा। कटौती की शुरुआत नवंबर 2025 के वेतन से होगी।
अब तक कितना हुआ खर्च?
फिलहाल, वर्ष 2024-25 में 13,375 कर्मचारियों को यह अग्रिम राशि दी जा चुकी है, जिससे राज्य सरकार पर 13.37 करोड़ रुपये का खर्च आया है। यदि शेष सभी पात्र कर्मचारी भी इस योजना का लाभ लेते हैं, तो कुल व्यय लगभग ₹35.89 करोड़ तक पहुंच सकता है।
अगले वित्तीय वर्ष के लिए बजट तैयार
वित्त मंत्री ने जानकारी दी कि अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इस योजना के तहत ₹20 करोड़ का प्रारंभिक बजट निर्धारित किया गया है। जरूरत पड़ने पर संशोधित बजट के माध्यम से अतिरिक्त राशि भी जारी की जाएगी।
कर्मचारी हित में सरकार की प्रतिबद्धता
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि यह कदम राज्य सरकार की कर्मचारियों के प्रति प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता को दर्शाता है। उनका कहना था कि सरकार केवल वेतन ही नहीं, बल्कि हर खास मौके पर अपने कर्मचारियों की खुशियों में भी सहभागी बनना चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here