Home Latest News Punjab Police और AGTF को मिली बड़ी कामयाबी, संगठित अपराधी जगरोशन...

Punjab Police और AGTF को मिली बड़ी कामयाबी, संगठित अपराधी जगरोशन सिंह को किया गिरफ्तार

28
0

पंजाब में संगठित अपराध के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पंजाब में संगठित अपराध के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टास्क फोर्स ने तरनतारन जिले के नौशेरा पन्नुआ गांव के रहने वाले कुख्यात अपराधी जगरोशन सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, जगरोशन 14 अगस्त 2025 को फिरोजपुर के जीरा इलाके में हुई गोलीबारी की वारदात में मुख्य आरोपी था। इस घटना में एक व्यापारी को निशाना बनाया गया था।

संगठित अपराधी जगरोशन सिंह गिरफ्तार

पुलिस जांच से प्रारंभिक तौर पर यह सामने आया है कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा के इशारे पर अंजाम दिया गया था। लांडा, जो फिलहाल विदेश में बैठा है, पंजाब और पड़ोसी राज्यों में कई आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए स्थानीय अपराधियों और शूटरों को इस्तेमाल कर रहा है। जगरोशन सिंह भी इसी नेटवर्क का हिस्सा बताया जा रहा है।

इस मामले को लेकर थाना जीरा, फिरोजपुर में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस वारदात से जुड़े अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस महानिदेशक (DGP) ने किया ट्वीट

पंजाब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि राज्य में किसी भी कीमत पर संगठित अपराध को पनपने नहीं दिया जाएगा। पुलिस महानिदेशक (DGP) ने कहा कि गैंगस्टर नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना विभाग की शीर्ष प्राथमिकता है।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में पंजाब पुलिस ने कई बड़े गैंगस्टरों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर राज्यभर में अपराध पर नकेल कसने की कोशिशें तेज़ कर दी हैं। जगरोशन सिंह की गिरफ्तारी को इसी दिशा में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here