Home Latest News Punjab Police की बड़ी कामयाबी: ISI समर्थित आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़, 5...

Punjab Police की बड़ी कामयाबी: ISI समर्थित आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़, 5 गुर्गे गिरफ्तार

2
0

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के समर्थन से सक्रिय आतंकी नेटवर्क के खिलाफ पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के समर्थन से सक्रिय आतंकी नेटवर्क के खिलाफ पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जालंधर स्थित काउंटर इंटेलिजेंस ने एसबीएस नगर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के मॉड्यूल का पर्दाफाश किया।
पंजाब में ISI समर्थित आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़
आपको बता दें कि यह नेटवर्क विदेशी संचालकों मन्नू अगवान, गोपी नवाशहरिया और जीशान अख्तर के जरिए पाकिस्तान स्थित बीकेआई के सदस्य हरविंदर रिंदा के निर्देश पर काम कर रहा था। पुलिस ने राजस्थान के टोंक और जयपुर जिलों से पाँच गुर्गों को गिरफ्तार कर उनकी आतंकी साजिशों को नाकाम कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, यह मॉड्यूल हाल ही में एसबीएस नगर में एक शराब की दुकान के अंदर हमला करने की योजना बना रहा था और स्वतंत्रता दिवस पर भी इसी तरह के हमलों को अंजाम देने की तैयारी में था। गिरफ्तार आरोपियों को विदेश में बैठे जीशान अख्तर और मन्नू अगवान से सीधे निर्देश मिल रहे थे। अभियान के दौरान मुठभेड़ में एक आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए एसबीएस नगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या-क्या बरामद हुआ?

पुलिस ने मौके से एक 86पी हैंड ग्रेनेड, एक .30 बोर पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और दो खाली खोखे बरामद किए। मामले में बीएनएस और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत थाना नवाशहर, एसबीएस नगर में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पंजाब पुलिस का बयान
पंजाब पुलिस ने कहा कि राज्य में शांति और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे आतंकी नेटवर्क को पूरी तरह समाप्त करने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here