सीमा पार से सक्रिय मादक पदार्थ-आतंकवादी नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए
सीमा पार से सक्रिय मादक पदार्थ-आतंकवादी नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए, फरीदकोट पुलिस ने एक सुनियोजित अभियान के दौरान 12.1 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। बता दें कि इस दौरान पुलिस ने दो अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
दो सप्ताह तक चला अभियान
बता दें कि यह कार्रवाई फरीदकोट पुलिस द्वारा चलाए गए दो सप्ताह लंबे स्रोत-आधारित अभियान का नतीजा है। पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान से नशे की बड़ी खेप सीमा पार तस्करी के जरिए पंजाब में पहुंचाई गई है। इसी आधार पर थाना सदर फरीदकोट के अंतर्गत आने वाले गाँव झारीवाला में दबिश दी गई और हेरोइन की यह खेप बरामद हुई।
पाकिस्तान से जुड़ा कनेक्शन
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए तस्करों के सीधे पाकिस्तान स्थित तस्करों से संबंध थे। इससे स्पष्ट होता है कि यह मामला एक बड़े अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क से जुड़ा है। पुलिस अब इस नेटवर्क की पूरी कड़ियों को खंगाल रही है।
मामला दर्ज, जांच जारी
थाना सदर फरीदकोट में इस पूरे मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस की टीमें अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि गिरफ्तार तस्कर किन-किन लोगों से जुड़े हुए थे और खेप कहां सप्लाई की जानी थी।
पंजाब पुलिस का संकल्प
पंजाब पुलिस ने दोहराया है कि राज्य को नशामुक्त बनाने के लिए मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। पुलिस का कहना है कि नशे और आतंकवाद की इस कड़ी को तोड़ने के लिए लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं और किसी भी कीमत पर पंजाब की शांति और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।