Home Latest News Punjab Police की वर्दी डालकर लोगों को ठगने वाला गिरोह काबू

Punjab Police की वर्दी डालकर लोगों को ठगने वाला गिरोह काबू

117
0

DGP गौरव यादव के दिशा निर्देशों के तहत राज्य भर में अपराधिका तत्वों व सामाजिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

 पंजाब पुलिस द्वारा डी.जी.पी. गौरव यादव के दिशा निर्देशों के तहत राज्य भर में अपराधिका तत्वों व सामाजिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य गैर कानूनी गतिविधियों पर रोक लगाना, लोगों में सुरक्षा की भावना बड़ी सफलता प्राप्त की है, जिससे एक अपराधिक गिरोह बेनकाब हुआ है, जो नकली वर्दियां डालकर लोगों को डराकर उनसे पैसे वसूल करते थे।
यह कार्रवाई एस.पी.आई. बाल कृष्ण सिंगला, डी.एस.पी. निहाल सिंह वाला अनवर अली के दिशा-निर्देशों पर अजीतवाल की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त घटना तक पहुंचने में सफल रहे। एस.पी.आई. बाल कृष्ण सिंगला व डी.एस.पी. निहाल सिंह वाला अनवर अली ने कहा कि थाना अजीतवाल के सहायक थानेदार सुरजीत सिंह अपनी पुलिस पार्टी सहित गश्त पर थे तो उन्होंने ढुडीके रोड पर रेलवे फाटक अजीतवाल के नजदीक मुखबिर की सूचना मिली कि दर्शन सिंह उर्फ राजू पुत्र मोठा सिंह, रवि सिंह उर्फ रवि पुत्र दर्शन सिंह उर्फ राजू, चंद सिंह उर्फ कमलू पुत्र गुरमेल सिंह, गुरविंदर सिंह उर्फ लाली पुत्र सुरजीत सिंह, सतनाम सिंह पुत्र जगसीर सिंह उर्फ सीरा निवासी गांव फतेहगढ़ कोरोटाना तथा धीरा सिंह निवासी गांव ततारिये वाला जो पुलिस विभाग की वर्दिया पहनकर लोगों को पुलिस विभाग का डर देकर लोगों के पास से जबरी पैसे वसूल करते हैं।
इन पर पहले भी मामले दर्ज हैं। इनमें गुरविंदर सिंह उर्फ लाली, रवि सिंह उर्फ रवि, चंद सिंह उर्फ कमलू स्विफ्ट डिजायर गाड़ी पर सवार होकर गांव चूहड़चक्क से अजीतवाल की ओर आ रहे हैं। जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी करते दो एन.जी.ओ की वर्दिया, तीन ओ.आर की वर्दिया व कार सहित रवि सिंह, चंद सिंह, गुरविंदर सिंह को काबू कर लिया। जबकि दर्शन सिंह, सतनाम सिंह, धीरा सिंह अभी पुलिस की गिरμत से बाहर है जिनकी तलाश हेतु छापामारी की जा रही है। पुलिस द्वारा उक्त छह लोगों के खिलाफ थाना अजीतवाल में मामला दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि गिररμतार आरोपियों को आाज मानयोग अदालत में पेश करपके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि पता चल सके कि यह गिरोह कितने समय से ऐसी गतिविधियां चला रहे हैं, कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है तथा इस गिरोह के साथ और कौन-कौन जुड़ा हुआ है।
एस.एस.पी. अजय गांधी ने कहा कि मोगा पुलिस ने नकली पुलिस वर्दियों की आड़ को लेकर लोगों को ठगने वाले गिरोह को बेनकाब करके एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस तरह के अपराधियों को सजा मिलना जरूरी है, ताकि लोगो में पुलिस प्रति भरोसा बना रहे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अगर किसी भी व्यक्ति या गिरोह द्वारा पुलिस की नकली वर्दी पहनकर धमकाने व जबरी पैसे वसूल करने की कोशिश की जाए तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए।
उन्होंने कहा कि आरोपी रवि सिंह, चंद सिंह के खिलाफ मारपीट, आर्म्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज है। जबकि गुरविंदर सिंह उर्फ लाली पुत्र सुरजीत सिंह, धीरा सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी ततारिये वाला के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है। जबकि दर्शन सिंह उर्फ राजू के खिलाफ पहले थाना मैहना, बधनी कलां, फरीदकोट में मारपीट, एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि सतनाम सिंह पुत्र जगसीर सिंह उर्फ सीरा निवासी फतेहगढ़ कोरोटाना तथा दर्शन सिंह उर्फ राजू पुत्र मोठा सिंह निवासी फतेहगढ़ कोरोटाना की गिरμतारी हेतु छापामारी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here