Home Latest News Punjab के बिजली खपतकारों को बड़ी राहत! पावरकॉम के फैसले से मिलेगा...

Punjab के बिजली खपतकारों को बड़ी राहत! पावरकॉम के फैसले से मिलेगा फायदा

67
0

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन सैंट्रल जोन के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस द्वारा सभी कर्मचारियों को ईमानदारी के साथ काम करने सहित नैतिकता का पाठ पढ़ाया गया है।

 पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन की मैनेजमेंट द्वारा नियुक्त किए गए 366 नए सहायक लाइनमैनों ने लुधियाना जिले से संबंधित पावर कॉम विभाग की 9 विभिन्न डिविजनों सुंदर नगर, फोकल प्वाइंट, सी.एम.सी डिवीजन, सिटी सैंटर, अग्र नगर, स्टेट डिवीजन, मॉडल टाऊन, सिटी वेस्ट, स्टेट डिविजन, खन्ना सरहिंद, दोराहा,अहमदगढ़ ललतों, जगराओं रायकोट आदि सब अर्बन सर्कल की कमान संभाल ली है।
नए कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन सैंट्रल जोन के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस द्वारा सभी कर्मचारियों को ईमानदारी के साथ काम करने सहित नैतिकता का पाठ पढ़ाया गया है। इस मौके पर पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन की फोकल प्वाइंट डिवीजन के एक्सियन संजीव कुमार जौली और सुंदर नगर डिवीजन के एक्सियन जगमोहन सिंह जन्डू द्वारा संबंधित कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र समझते हुए सोमवार की सुबह ड्यूटी ज्वाइन करवाई गई है।
एक्सियन संजीव कुमार जॉली एक्सियन जगमोहन सिंह जंडू ने विभाग में तैनात कर्मचारियों को साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि वे आम जनता की सेवाओं पर बिजली से जुड़ी शिकायतों को हल करने के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा और मेहनत से काम करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here