Home Latest News Punjab: पूर्व CM Charanjit Singh Channi के घर के बाहर चली गोलियां,...

Punjab: पूर्व CM Charanjit Singh Channi के घर के बाहर चली गोलियां, इलाके में बढ़ाई गई सिक्योरिटी

35
0

अचानक गोलियां चलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

 पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के घर के बाहर अचानक गोलियां चलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही सिक्योरिटी फोर्स और पुलिस मौके पर पहुंची और घर के आसपास के इलाके को छावनी (चौकीदारी) में तब्दील कर दिया।
घटना से पुरे इलाके में डर का माहौल
स्थानीय लोगों के मुताबिक, शुरू में गोलियों की आवाज सुनकर लोगों में डर फैल गया। तुरंत पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि इस घटना में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन घटना की सही जांच के लिए सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।
पूर्व CM चन्नी की बढ़ाई सिक्योरिटी
पुलिस ने कुछ ही देर में हालात पर काबू पा लिया और घर के आसपास के वार्ड और गलियों को बंद कर दिया। पूर्व CM चन्नी की सिक्योरिटी के लिए तुरंत कई पुलिसवालों को तैनात किया गया। पुलिस ने मौके की जांच करते हुए इलाके के कई CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग भी अपने पास रख ली है।

पुलिस ने की लोगों से अपील

इलाके के लोगों ने पुलिस और सुरक्षा बलों को तुरंत कार्रवाई करने में मदद की। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे घटना के बारे में अनजान जानकारी न फैलाएं और घर के अंदर रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here