पंजाब में अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही मौसम में कई बदलाव हुए हैं।
पंजाब में अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही मौसम में कई बदलाव हुए हैं। बता दें कि राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान तापमान में हल्की, मात्र 0.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन इसके बावजूद औसत तापमान सामान्य से अभी भी 3.5% कम बना हुआ है। हाल ही में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ और हल्की बारिश ने दिन और रात दोनों को ठंडक भरा बना दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार, फरीदकोट फिलहाल सबसे गर्म शहर बना हुआ है, जहाँ अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है। इसके अलावा, अधिकांश शहरों में पारा 30 डिग्री से नीचे बना हुआ है, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है।
प्रमुख शहरों में तापमान इस प्रकार रहा:
लुधियाना – 30.6°C
पटियाला – 30.7°C
बठिंडा – 31.0°C
रूपनगर – 30.0°C
अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, एसबीएस नगर – 28.5°C
फाजिल्का – 29.6°C
पठानकोट – 29.3°C
मोहाली – 29.9°C
फिरोजपुर – 29.0°C
बारिश नहीं, लेकिन ठंडी हवाओं का असर जारी रहेगा
हाल की बारिश और हवाओं ने तापमान में गिरावट जरूर लाई है, लेकिन आगामी दिनों में बारिश की संभावना ना के बराबर है। मौसम विभाग ने कोई चेतावनी या विशेष अलर्ट जारी नहीं किया है। आने वाले दिनों में दिन का तापमान लगभग स्थिर रहने की उम्मीद है, जबकि रातें हल्की ठंड के साथ जारी रहेंगी।
कृषि और जनजीवन पर असर:
इस मौसम का सबसे अधिक फायदा रबी फसलों की बुवाई की तैयारी कर रहे किसानों को हो सकता है। वहीं, शहरों में रहने वाले लोग इस बदलते मौसम का आनंद लेते नज़र आ रहे हैं। पार्कों और बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है, जो मौसम के सुहावने होने का संकेत देती है।