Home Latest News Punjab में शादी करवाने आई American महिला को लेकर सनसनीखेज खुलासा

Punjab में शादी करवाने आई American महिला को लेकर सनसनीखेज खुलासा

101
0

हत्या की शुरुआती जांच के दौरान कई सनसनीखेज और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

अमेरिकी नागरिक 72 वर्षीय महिला रुपिंदर कौर पंधेर की जिला लुधियाना के गांव किलाराएपुर में एक घर में हत्या कर दी गई। हत्या की शुरुआती जांच के दौरान कई सनसनीखेज और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। मुख्य आरोपी सुखजीत सिंह सोनू ने स्वीकार किया है कि उसने रुपिंदर कौर की हत्या 12 और 13 जुलाई की दरमियानी रात को की थी।

इसके बाद उसने शव को खत्म करने के इरादे से बार-बार उस पर डीजल डालकर आग लगाई। जब शव पूरी तरह से नहीं जला तो उसने उस पर पानी डालकर आधे जले हिस्सों को ठंडा किया और सुबह होने से पहले लहरे गांव के पास नाले (ड्रेन) में फेंकने की योजना बनाई। इस काम के लिए उसने थैलियों का इस्तेमाल किया और 13 जुलाई को तड़के शव के हिस्से नाले में फेंक दिए। इनमें से कुछ हिस्से, जिनमें हड्डियां भी शामिल थीं, पुलिस ने एसीपी हरजिंदर सिंह गिल की मौजूदगी में बरामद किए। इसके अलावा, जिस सुपारी की रकम चरणजीत सिंह ग्रेवाल ने देने का वादा किया था, उसका बड़ा हिस्सा करीब 35 लाख रुपये रुपिंदर कौर पंधेर के खाते से आरोपी और उसके भाई के खाते में ट्रांसफर किया गया था। एनआरआई रुपिंदर कौर ने अपनी लुधियाना स्थित संपत्ति के मामलों को लेकर पावर ऑफ अटॉर्नी भी सुखजीत सिंह को दी हुई थी।

इंग्लैंड से मिला था हत्या का आदेश

पुलिस ने इस मामले में इंग्लैंड निवासी चरणजीत सिंह चन्नी को भी नामजद किया है। बताया जा रहा है कि सोनू ने चरणजीत सिंह के कहने पर रुपिंदर कौर की हत्या की बात कबूल की है। पुलिस के अनुसार, रुपिंदर कौर का चरणजीत सिंह से संबंध था। जब वह भारत आई थी तो सोनू के साथ रहती थी और अपने केसों को संभालने के लिए उसे पावर ऑफ अटॉर्नी दे दी थी। सोनू ने लालच और चन्नी के इशारे पर रुपिंदर कौर की जान ले ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here