अमृतसर जिले में बीते दिन धमकी भरे ईमेल मिलने से पुरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
बता दें कि इलाके के कई नामी स्कूलों को अचानक खाली करवाना पड़ा। दरअसल, कुछ शैक्षणिक संस्थानों को संदिग्ध और धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा फैसला लेते हुए सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश जारी कर दिया।
जिला शिक्षा अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल किसी भी स्कूल से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन सतर्कता के तौर पर हर पहलू की जांच की जा रही है।
परीक्षाएं भी टलीं, नई तारीख का ऐलान
स्कूल बंद होने के कारण जिले में होने वाली कुछ परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि जिन छात्रों की परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं, उनके लिए नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है। संबंधित स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह सूचना छात्रों और अभिभावकों तक तुरंत पहुंचाएं।
सुबह-सुबह खाली कराए गए स्कूल
धमकी की जानकारी मिलते ही कई स्कूलों ने पेरेंट्स को तुरंत मैसेज और नोटिस भेजकर बच्चों को घर ले जाने को कहा। कुछ स्कूलों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पूरे परिसर की तलाशी ली गई।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट ने बताया कि शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों के कई स्कूलों को ऐसे ईमेल मिले हैं। हर स्कूल में एक गजेटेड अधिकारी की तैनाती की गई है और एंटी-वैंडलिज्म जांच की जा रही है। वहीं, साइबर पुलिस ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हुई है।
लोगों से न घबराने की अपील
अमृतसर के डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर आलम विजय सिंह ने कहा कि फिलहाल घबराने जैसी कोई स्थिति नहीं है। पुलिस पूरी तरह सतर्क है और पहले भी इस तरह के ईमेल शरारत के मामले सामने आ चुके हैं। फिर भी किसी भी खतरे की आशंका को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा।









































