Home Latest News Punjab से Jammu-Kashmir आने जाने वाले रास्ते बंद! लोग परेशान

Punjab से Jammu-Kashmir आने जाने वाले रास्ते बंद! लोग परेशान

16
0

चैक पोस्ट नंबर 6 से पावर हाऊस व जम्मू-कश्मीर जाने वाले मुख्य मार्ग पर लैंड स्लाइडिंग से रास्ता बंद

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बीती रात रणजीत सागर बांध परियोजना के प्रोजैक्ट रोड पर स्थित पैस्को सिक्योरिटी चैक पोस्ट नंबर 6 से पावर हाऊस एवं जम्मू कश्मीर में बसोहली, बसंतपुर एवं गांव थींन को मिलाने वाले रोड पर भारी लैंड स्लाइडिंग से रास्ता बंद हो गया है, जिससे राहगीरों सहित जम्मू-कश्मीर आने-जाने वाली डिफेंस की गाड़ियों की आवाजाही बाधित हो गई है।
इस रोड को खुलवाने के लिए बांध प्रशासन की ओर से रैस्क्यू ऑप्रेशन शुरू किया गया है मगर रोड पर गिरी बड़ी-बड़ी चट्टानों को हटाना बड़ा कठिन कार्य है। इस संबंध में बांध परियोजना के मैकेनिकल डिवीजन के एस.डी.ओ. गुरमुख सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशों पर मशीनों एवं कर्मचारियों के सहयोग से रोड का कुछ हिस्सा गाड़ियों की आवाजाही के लिए खुलवा दिया गया है।
मगर रोड पर गिरी बड़ी-बड़ी चट्टानों को हटाने में काफी समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी लैंड स्लाइडिंग उन्होंने अपनी सर्विस में पहले कभी नहीं देखी, क्योंकि जो पत्थर पहाड़ी से रोड पर गिरे हैं, वे सैंकड़ों टन वजन के हैं, इसलिए उन्हें हटाने में थोड़ा वक्त लगेगा। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हुई बारिश के चलते शाहपुरकंडी से डैम साइड, धार, दुनेरा को जाने वाले प्रोजैक्ट रोड पर व्यू प्वाइंट के पास भारी लैंड स्लाइडिंग हुई थी तथा पहाड़ी से सैकड़ों टन वजन के पत्थर गिरने से रोड पूरी तरह बंद हो गया था। मगर अधिकारियों ने मशीनों एवं कर्मचारियों के सहयोग से बड़ी मस्कत से इन चट्टानों को हटाकर रोड क्लियर करवाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here