Home Latest News Punjabi गायक जंवदा की मौत में पिंजौर के निजी अस्पताल पर लापरवाही...

Punjabi गायक जंवदा की मौत में पिंजौर के निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप, प्राथमिक उपचार से किया था इन्कार

8
0

 पंजाबी गायक राजवीर सिंह जवंदा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

 पंजाबी गायक 35 वर्षीय राजवीर सिंह जवंदा सड़क हादसे में मौत के मामले में पिंजौर के एक निजी अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगे हैं। पिंजौर थाने में दर्ज डीडीआर (डेली डायरी रिपोर्ट) में निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल जवांदा को समय पर प्राथमिक उपचार देने से इन्कार कर दिया था। मामला पंजाब एवं हाईकोर्ट तक पहुंच गया है।
घटना को लेकर लॉयर्स फॉर ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अस्पतालों में डॉक्टरों की ऐसी असंवेदनशीलता और लापरवाही पर चिंता जताई है। संगठन ने इस मुद्दे पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। इस पर 27 अक्टूबर को सुनवाई होगी।
याचिका में यह भी मांग की गई है कि राज्य सरकारें और प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि किसी भी आपात स्थिति में किसी भी अस्पताल द्वारा घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने से इन्कार न किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here