मशहूर पंजाबी गायक खान साब को एक और बड़ी झटका लगा है।
मशहूर पंजाबी गायक खान साब को एक और बड़ी झटका लगा है। अभी वह मां के निधन के दुख से बाहर निकले ही नहीं थे कि उनके पिता भी दुनिया को अलविदा कह गए। गायक खान साहब के पिता के निधन की खबर सामने आई है। आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले ही उनकी मां का निधन हुआ था। बताया जा रहा है कि खान साहब के पिता को दिल का दौरा पड़ा है।
