मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। फोर्टिस अस्पताल, मोहाली से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, उनकी न्यूरोलॉजिकल स्थिति गंभीर बनी हुई है और कोई बड़ा सुधार नहीं हुआ है। डॉक्टरों ने उनकी सेहत को लेकर ‘संदेहास्पद पूर्वानुमान’ जताया है।
जानकारी के अनुसार, राजवीर जवंदा 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के सोलान जिले में शिमला की तरफ जाते हुए मोटरसाइकिल पर नियंत्रण खो बैठें, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। इस दुर्घटना में उनके सिर और रीढ़ की हड्डी को काफी नुकसान पहुंचा, जिसके चलते उन्हें तुरंत वेंटिलेटर पर रखा गया है।
गायक का इलाज फिलहाल मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है, जहां डॉक्टर उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। उनके फैंस और परिवार वाले उनकी त्वरित ठीक होने की कामना कर रहे हैं।