Home Latest News Rana Balchauria Murder मामले में CM MANN का आया बयान, कहा- कानून...

Rana Balchauria Murder मामले में CM MANN का आया बयान, कहा- कानून व्यवस्था बिगाड़ने की इजाजत नहीं

11
0

मोहाली के सोहाना में कबड्डी खिलाड़ी ​​राणा बलचौरिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

 मोहाली के सोहाना में  कबड्डी खिलाड़ी ​​राणा बलचौरिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बोलेरो में सवार तीन बदमाशों ने उनके सिर में गोलियां मारीं, जिससे उनकी मौत हो गई। जिसके बाद आज सीएम भगवंत सिंह मान ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये अकाली-बीजेपी की सरकार में किए गए कामों का परिणाम है। मीडिया से बात करते हुए सीएम मान ने कहा कि सरकार की तरफ से कोई ढील नहीं है। उन्होंने आगे कहा, “ये पिछली अकाली-बीजेपी की सरकार के किए गए कार्यों का परिणाम है। ये घटनाएं उनके पिछले कुशासन की वजह से होती हैं। हम समय-समय पर कोशिशें जरूर करते हैं कि ऐसी घटनाएं न हों। मैं आश्वासन देता हूं कि कानून-व्यवस्था पर हम कोई समझौता नहीं करेंगे और जो लोग इसे अंजाम दे रहे हैं, उन्हें ये नहीं सोचना चाहिए कि वो बच कर निकल जाएंगे।”

कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान गोली मारकर की गई थी हत्या
मोहाली के सोहाना में एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान बोलेरो गाड़ी में सवार अज्ञात बदमाशों ने इस टूर्नामेंट के प्रमोटर और मशहूर कबड्डी खिलाड़ी राणा बलचौरिया पर फायरिंग की और फरार हो गए। राणा बलचौरिया को गंभीर हालत में फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस कबड्डी कप में सिंगर मनकीरत औलख को भी आना था। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही इस घटना को अंजाम दे दिया गया। जानकारी के मुताबिक, बदमाश फोटो खींचने के बहाने राणा के पास पहुंचे, पहले उनकी फोटो खींची और उसके बाद उनके सिर में गोली मारकर फरार हो गए।
गौरतलब है कि राणा बलचौरिया हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के एक शाही परिवार के नौजवान थे और पंजाब के नवांशहर के बलचौर में बसे थे। खास बात यह है कि उन्होंने 11 दिन पहले ही लव मैरिज की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here