भारत के गणतंत्र दिवस का सालाना जश्न इस साल खास होने वाला है,
भारत के गणतंत्र दिवस का सालाना जश्न इस साल खास होने वाला है, क्योंकि 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य विषय राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 साल पूरे होने पर आधारित होगा, साथ ही देश की सैन्य ताकत और समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को भी दिखाया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने “वंदे मातरम” के महत्व को उजागर करने के लिए कई गतिविधियों की रूपरेखा बताई। उन्होंने घोषणा की कि इस साल, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष, एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष, उर्सुला वॉन डेर लेयेन, 2026 की गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि होंगे।
वंदे मातरम को विज़ुअल ट्रिब्यूट
एक मुख्य आकर्षण ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने पर एक विज़ुअल ट्रिब्यूट होगा, जिसमें कलाकार तेजेंद्र कुमार मित्रा द्वारा 1923 में बनाई गई पेंटिंग्स दिखाई जाएंगी, जो गीत के छंदों को दर्शाती हैं, जिन्हें कर्तव्य पथ पर व्यू-कटर के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, तटरक्षक बल और अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा 19 से 26 जनवरी तक “वंदे मातरम” पर आधारित अखिल भारतीय बैंड प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पश्चिम बंगाल में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के पैतृक घर पर भी प्रदर्शन शामिल हैं।
1.61 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया
परेड में ‘स्वतंत्रता का मंत्र – वंदे मातरम’ और ‘समृद्धि का मंत्र – आत्मनिर्भर भारत’ (“आजादी का मंत्र – वंदे मातरम” और “समृद्धि का मंत्र – आत्मनिर्भर भारत”) विषयों पर झांकियां होंगी, जबकि निमंत्रण कार्ड, फूलों की सजावट और ऑन-स्क्रीन विज़ुअल भी मुख्य विषय को दर्शाएंगे। MyGov और My Bharat पोर्टल पर ‘वंदे मातरम’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर आयोजित प्रतियोगिताओं में 1.61 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया है।
ये होगा प्रमुख आकर्षण
सैन्य मोर्चे पर, चरणबद्ध बैटल एरे डिस्प्ले एक प्रमुख आकर्षण होगा, जिसमें T-90 टैंक, अर्जुन MBT, ब्रह्मोस, आकाश और MRSAM सिस्टम जैसे उन्नत प्लेटफॉर्म, साथ ही ड्रोन और मानवरहित वाहन दिखाए जाएंगे। कुल 18 मार्चिंग टुकड़ियां और 13 बैंड भाग लेंगे, जबकि फ्लाईपास्ट में राफेल, Su-30, अपाचे और LCH हेलीकॉप्टर सहित विमान शामिल होंगे।
10,000 खास मेहमानों होंगे शामिल
सेलिब्रेशन की समावेशी भावना को बढ़ाते हुए, अलग-अलग बैकग्राउंड के लगभग 10,000 खास मेहमानों को रिपब्लिक डे परेड 2026 देखने के लिए इनवाइट किया गया है, जिनमें वर्ल्ड एथलेटिक पैरा चैंपियनशिप के विनर्स, नेचुरल फार्मिंग करने वाले किसान, PM SMILE स्कीम के तहत रिहैबिलिटेट किए गए ट्रांसजेंडर और भिखारी, गगनयान, चंद्रयान जैसे हाल के ISRO मिशन में शामिल सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाले साइंटिस्ट/टेक्निकल लोग, नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन में SIGHT (स्ट्रेटेजिक इंटरवेंशन फॉर ग्रीन हाइड्रोजन ट्रांजिशन) प्रोग्राम के तहत हाइड्रोजन प्रोडक्शन और इलेक्ट्रोलाइज़र मैन्युफैक्चरिंग के लिए इंसेंटिव पाने वाली कंपनियों के हेड/CEO, और DRDO के प्रमुख प्रोजेक्ट्स में काम करने वाले सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाले साइंटिस्ट/टेक्निकल लोग शामिल हैं।