भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज की शानदार शुरुआत की।
भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज की शानदार शुरुआत की। बता दें कि पहले मुकाबले में भारत ने 48 रनों से जीत हासिल की। इस जीत में टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा ने 84 रनों की जोरदार पारी खेली, जबकि फिनिशर रिंकू सिंह ने भी अपनी भूमिका शानदार ढंग से निभाई।
रिंकू ने 20 गेंदों में 44 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने तीन छक्के और चार चौके लगाए। इस पारी के दम पर उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक खास रिकॉर्ड में एमएस धोनी की बराबरी कर ली है। अब वह केवल हार्दिक पांड्या से पीछे हैं।
20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के
नागपुर में खेले गए पहले टी20 मैच में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में 20 रन बनाए, जिसमें दो छक्के शामिल थे। इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में एमएस धोनी की बराबरी कर ली। रिंकू ने अब तक 20वें ओवर में 38 गेंदों का सामना करते हुए 12 छक्के लगाए हैं। वहीं धोनी ने 132 गेंदों में 12 छक्के जड़े थे। इस सूची में सबसे आगे हार्दिक पांड्या हैं, जिन्होंने 20वें ओवर में 99 गेंदों में 15 छक्के लगाए हैं।
टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी:
मैच के बाद रिंकू सिंह ने कहा कि टीम में बाहर-भीतर होने के कारण उन पर थोड़ा दबाव था। उन्होंने बताया कि उनकी रणनीति थी कि छोटे रन लेते रहें और बीच-बीच में बाउंड्री लगाएं। उनका मकसद था आखिरी तक टिककर टीम के लिए उपयोगी पारी खेलना। रिंकू ने कहा कि यह सीरीज टीम के लिए महत्वपूर्ण है और वे इसे जीतकर वर्ल्ड कप के लिए आत्मविश्वास के साथ जाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि नंबर 5, 6 या 7 पर बल्लेबाजी करते समय आखिरी ओवर्स में इसी मानसिकता के साथ खेलना जरूरी है।