Home Latest News Rohit-Kohli की सैलरी में 2 करोड़ की कटौती?, इस खिलाड़ी मिलेगा बड़ा...

Rohit-Kohli की सैलरी में 2 करोड़ की कटौती?, इस खिलाड़ी मिलेगा बड़ा फायदा

4
0

रोहित शर्मा और विराट कोहली की सालाना सैलेरी में 2 करोड़ रुपये की कटौती हो सकती है।

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI 22 दिसंबर को अपनी 31वीं सालाना आम बैठक (AGM) करेगा। इस साल सबसे बड़ी चर्चा का विषय विराट कोहली और रोहित शर्मा के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हैं। माना जा रहा है कि रोहित-विराट के ग्रेड में डिमोशन हो सकता है। मतलब उन्हें A+ ग्रेड से A ग्रेड में डाला जा सकता है, जिसकी असर उन्हें मिलने वाली सालाना सैलरी पर भी पड़ता दिखेगा। बता दें पिछले एक साल में दोनों दिग्गजों ने टेस्ट और T20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब वे सिर्फ वनडे खेलते हैं।
क्या कोहली और रोहित अपने A+ कॉन्ट्रैक्ट खो देंगे?
2024-25 के कॉन्ट्रैक्ट साइकिल में कोहली और रोहित को जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के साथ A+ कैटेगरी में रखा गया था। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI अब उनके कम फॉर्मेट में खेलने की वजह से उनके ग्रेड में बदलाव कर सकता है।
A+ ग्रेड में रहने वाले खिलाड़ियों की सैलरी
BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के तहत A+ ग्रेड में रहने वाले खिलाड़ियों 7 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिलती है, जो कि अभी रोहित और विराट को मिल रही है। लेकिन, अगर वो संशोध के बाद A ग्रेड में आते हैं तो फिर उनकी सैलरी 5 करोड़ रुपये हो जाएगी, जो कि इस ग्रेड के खिलाड़ियों को मिलती है। चूंकि दोनों सुपरस्टार अब टेस्ट या T20I नहीं खेल रहे हैं, इसलिए यह संभावना कम है कि वे A+ कैटेगरी में बने रहेंगे।
इस खिलाड़ी को हो सकता है फायजा
इस बदलाव से जिस खिलाड़ी को फायदा हो सकता है, वह हैं शुभमन गिल, जो अभी टेस्ट और वनडे के कप्तान हैं। अभी A कैटेगरी में मौजूद गिल का यह साल काफी अच्छा रहा है। उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है और सभी फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। नतीजतन, उन्हें A+ में प्रमोशन के लिए सबसे आगे माना जा रहा है। बुमराह और जडेजा से भी उम्मीद है कि वे अपना A+ स्टेटस बनाए रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here